Aaja Sanam Warna To Hum Mar Jayenge

सुनो, सुनो, सुनो
मेरी जान हो तुम, मेरी जान हो तुम

आजा, सनम, वरना तो हम मर जाएँगे
ओ, मेरी जाँ, मेरी क़सम है तुमको
तेरे बिना जीना भी क्या है जीना

सुनो, मेरी जान हो तुम
आ चलो कहीं दूर चलें, जहाँ कोई ना हमको मिले
बस तुम हो और मैं हूँ, जान-ए-जाँ
I love you, जान-ए-जाँ

आजा, सनम, वरना तो हम मर जाएँगे
ओ, मेरी जाँ, मेरी क़सम है तुमको
तेरे बिना जीना भी क्या है जीना

सुनो, मेरी जान हो तुम
आ चलो कहीं दूर चलें, जहाँ कोई ना हमको मिले
बस तुम हो और मैं हूँ, जान-ए-जाँ
I love you (I love you), जान-ए-जाँ

तेरी बाँहों में आकर मुझे मिल गए दो जहाँ
तेरी बाँहों से बढ़कर तो जन्नत वो होगी कहाँ?
जहाँ उतरे पहाड़ों तले बदलों का धुआँ
वहीं आओ बसा लें मोहब्बत का हम आशियाँ

सुनो, मेरी जान हो तुम
आ चलो कहीं दूर चलें, जहाँ कोई ना हमको मिले
बस तुम हो और मैं हूँ, जान-ए-जाँ
I love you (I love you), जान-ए-जाँ

आजा, सनम, वरना तो हम मर जाएँगे
ओ, मेरी जाँ, मेरी क़सम है तुमको
तेरे बिना जीना भी क्या है जीना

सच कहूँ, धूप हो, चाहे तारो भरी रात हो
तुम ख़यालों के आँगन में हर-पल मेरे साथ हो
अब गिरे बिजलियाँ, चाहे कितनी भी बरसात हो
मिलके बिछड़ें ना हम, ऐसी अपनी मुलाक़ात हो

सुनो, मेरी जान हो तुम
आ चलो कहीं दूर चलें, जहाँ कोई ना हमको मिले
बस तुम हो और मैं हूँ, जान-ए-जाँ
I love you (I love you), जान-ए-जाँ

आजा, सनम, वरना तो हम मर जाएँगे
ओ, मेरी जाँ, मेरी क़सम है तुमको
तेरे बिना जीना भी क्या है जीना

सुनो, मेरी जान हो तुम
आ चलो कहीं दूर चलें, जहाँ कोई ना हमको मिले
बस तुम हो और मैं हूँ, जान-ए-जाँ
I love you, जान-ए-जाँ



Credits
Writer(s): Yogesh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link