Bol Bum Bol Bum

(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)
(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)

(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)
(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)

नहीं मामूली काठ का टुकड़ा
शिव भक्तों की शान है काँवर
नस-नस में शिव बसे हैं जिनके
उन सब की पहचान है काँवर

(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)
(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)

शिव के धाम पे जो ले जाता
बड़ा ही पावन ज्ञान है काँवर
ये है तपस्या महा फलदायी
शिव चरणों का ध्यान है काँवर

(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)
(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)

(ॐ नमः शिवाय) ॐ नमः शिवाय
(ॐ नमः शिवाय) ॐ नमः शिवाय

ये पूजा कभी जाए ना निष्फल
जिनका मन शुद्ध, भाव है निर्मल
उनके पथ की हर एक मुश्किल
कर देते आसान हैं काँवर

(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)
(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)

ये पूजा कभी जाए ना निष्फल
जिनका मन शुद्ध, भाव है निर्मल
उनके पथ की हर एक मुश्किल
कर देते आसान हैं काँवर

(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)
(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)

नहीं मामूली काठ का टुकड़ा
शिव भक्तों की शान है काँवर

(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)
(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)

(ॐ नमः शिवाय) ॐ नमः शिवाय
(ॐ नमः शिवाय) ॐ नमः शिवाय

सौ बरस तप साधु करते
अश्वमेघ यज्ञ होते रहते
फिर भी वेद-पुराण हैं कहते
साधना बड़ी महान है काँवर

(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)
(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)

सौ बरस तप साधु करते
अश्वमेघ यज्ञ होते रहते
फिर भी वेद-पुराण हैं कहते
साधना बड़ी महान है काँवर

(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)
(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)

नहीं मामूली काठ का टुकड़ा
शिव भक्तों की शान है काँवर

(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)
(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)

जिनको दिखते पवन में शिव हों
सागर, धरती, गगन में शिव हों
जिनकी श्रद्धा, लगन में शिव हों
देती उन्हें वरदान है काँवर

(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)
(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)

जिनको दिखते पवन में शिव हों
सागर, धरती, गगन में शिव हों
जिनकी श्रद्धा, लगन में शिव हों
देती उन्हें वरदान है काँवर

(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)
(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)

नहीं मामूली काठ का टुकड़ा
शिव भक्तों की शान है काँवर

(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)
(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)

(ॐ नमः शिवाय) ॐ नमः शिवाय
(ॐ नमः शिवाय) ॐ नमः शिवाय

बनती जब गुणगान है काँवर
हर लेती अभिमान है काँवर
दे देती वरदान है काँवर
कर देती कल्याण है काँवर

(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)
(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)

हाँ, बनती जब गुणगान है काँवर
हर लेती अभिमान है काँवर
दे देती वरदान है काँवर
कर देती कल्याण है काँवर

(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)
(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)

नहीं मामूली काठ का टुकड़ा (बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)
शिव भक्तों की शान है काँवर (बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)
नस-नस में शिव बसे हैं जिनके (बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)
उन सब की पहचान है काँवर (बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)

(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)
(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)

(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम) ॐ नमः शिवाय
(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)

(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम) ॐ नमः शिवाय
(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)

(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)
(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)

(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम) ॐ नमः शिवाय
(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)

(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)
(बोल-बल, बोल-बम, जप ले बोल-बम)



Credits
Writer(s): Traditional, Bhushan Dua
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link