Chale Shiv Ke Deewane

(बोल-बम, बोल-बम)
(बोल-बम, बोल-बम, बोल-बम, बोल-बम)

चले शिव के दीवाने, देखो, शिव धुन गाए
शिव भक्ति में झूमे-नाचे, भँग चढ़ाए
चले शिव के दीवाने, (देखो, शिव धुन गाए)
शिव भक्ति में झूमे-(नाचे, भँग चढ़ाए)

लिए काँवर प्यारी-प्यारी, बच्चे-बूढ़े, नर-नारी
चले, "बोल बम-बम" की रट ये लगाए

(चले शिव के दीवाने, देखो, शिव धुन गाए)
(शिव भक्ति में झूमे-नाचे, भँग चढ़ाए)

(बोल-बम, बोल-बम, बोल-बम, बोल-बम)

गेरुआ चोला तन पे सजा के, काँवरिया का भेष बना के
काँधे पे काँवर को लेके चले झूमते, क़दम बढ़ाके
(चले झूमते, क़दम बढ़ाके, चले झूमते, क़दम बढ़ाके)
नैनों में शिव-मूरत रखे, कंकड़-पत्थर कुछ ना देखे
चलते जाएँ, चलते जाएँ, शिव दर्शन की जोत जगा के
(शिव दर्शन की जोत जगा के, शिव दर्शन की जोत जगा के)

लिए काँवर प्यारी-प्यारी, बच्चे-बूढ़े, नर-नारी
चले, "बोल बम-बम" की रट ये लगाए

(चले शिव के दीवाने, देखो, शिव धुन गाए) बोल-बम, बोल-बम
(शिव भक्ति में झूमे-नाचे, भँग चढ़ाए)

(बोल-बम, बोल-बम, बोल-बम, बोल-बम)

लचके जब काँधे पे काँवर, छन-छन छनके काँवर घुँघरू
कोई बजाए ढोल-मजीरा, कोई बजाए डम-डम डमरु
(कोई बजाए डम-डम डमरु, कोई बजाए डम-डम डमरु)
ऊँची-नीची कठिन डगरिया, हँसते-गाते चले काँवरिया
सुद-बुद सब अपनी बिसराए, बोले हर पल, "जय शिव-शंभु"
(बोले हर पल, "जय शिव-शंभु", बोले हर पल, "जय शिव-शंभु")

लिए काँवर प्यारी-प्यारी, बच्चे-बूढ़े, नर-नारी
चले, "बोल बम-बम" की रट ये लगाए

(चले शिव के दीवाने, देखो, शिव धुन गाए)
(शिव भक्ति में झूमे-नाचे, भँग चढ़ाए) ओए, बोल-बम, ओए, बोल-बम, ओए, बम-बम, बम-बम

(बोल-बम, बोल-बम, बोल-बम, बोल-बम)

जब-जब आता है ये सावन, खिल उठता काँवरियों का मन
देंगे भोले बाबा सबको, खुशी-खुशी वो देंगे दर्शन
(खुशी-खुशी वो देंगे दर्शन, खुशी-खुशी वो देंगे दर्शन)
मिलेगी सबको मन की मुरादें, पूरी होगी हर फ़रियादें
बचेगा ना कोई भी ख़ाली, भर देंगे खुशियों से दामन
(भर देंगे खुशियों से दामन, भर देंगे खुशियों से दामन)

हो, लिए काँवर प्यारी-प्यारी, बच्चे-बूढ़े, नर-नारी
चले, "बोल बम-बम" की रट ये लगाए

चले शिव के दीवाने, देखो, शिव धुन गाए
शिव भक्ति में झूमे-नाचे, भँग चढ़ाए
चले शिव के दीवाने, देखो, शिव धुन गाए

लिए काँवर प्यारी-प्यारी, बच्चे-बूढ़े, नर-नारी
चले, "बोल बम-बम" की रट ये लगाए, haha

(चले शिव के दीवाने, देखो, शिव धुन गाए)
(शिव भक्ति में झूमे-नाचे, भँग चढ़ाए)
(चले शिव के दीवाने, देखो, शिव धुन गाए) ओए, बम-बम भोले
(शिव भक्ति में झूमे-नाचे, भँग चढ़ाए) ओए बम, ओए, ओए

बम-बम भोले (बम-बम-बम-बम-बम-बम-बम)
बम-बम भोले (जय भोले!)



Credits
Writer(s): Bhushan Dua, Vimal Kashyap
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link