Saans (From "Jab Tak Hai Jaan")

साँस में तेरी साँस मिली तो
मुझे साँस आई
मुझे साँस आई
मुझे साँस आई

साँस में तेरी साँस मिली तो
मुझे साँस आई
मुझे साँस आई
मुझे साँस आई

रूह ने छू ली ज़िस्म की ख़ुशबू
तू जो पास आई
तू जो पास आई
तू जो पास आई

साँस में तेरी साँस मिली तो
मुझे साँस आई
मुझे साँस आई
मुझे साँस आई

कब तक होश संभाले कोई?
होश उड़े तो उड़ जाने दो
दिल कब सीधी राह चला है?
राह मुड़े तो मुड़ जाने दो

तेरे ख़्याल में डूब के अक्सर
अच्छी लगे तनहाई

साँस में तेरी साँस मिली तो
मुझे साँस आई
मुझे साँस आई
मुझे साँस आई

रात तेरी बाहों में कटे तो
सुबह बड़ी हल्की लगती है
आँख में रहने लगे हो क्या तुम?
क्यूँ छल्की-छल्की लगती है?

मुझको फ़िर से छू के बोलो
मेरी क़सम क्या खाई?

साँस में तेरी साँस मिली तो
मुझे साँस आई
मुझे साँस आई
मुझे साँस आई

रूह ने छू ली ज़िस्म कि ख़ुशबू
तू जो पास आई (मुझे साँस आयी)
तू जो पास आई (मुझे साँस आयी)
तू जो पास आई

मुझे साँस आई
तू जो पास आई



Credits
Writer(s): A R Rahman, Gulzar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link