Diwani Diwani (With Jhankar Beats) [From "First Love Letter"]

सजना, सजना

दीवानी, दीवानी, दीवाना तेरा हो गया
दीवानी, दीवानी, दीवाना तेरा हो गया
जब से तू दिल में समाई
जब से तू दिल में समाई

दीवानी, दीवानी, दीवानी तेरी हो गई
हो, दीवानी, दीवानी, दीवानी तेरी हो गई
आयी, तेरी बाँहों में आयी
आयी, तेरी बाँहों में आयी
सजना, सजना, हो

जब से मिली तू, तेरे सिवा मुझे
कुछ भी रहा नहीं याद
हो, जब से मिली तू, तेरे सिवा मुझे
कुछ भी रहा नहीं याद
तेरी ही बातों में, तेरी ही यादों में
अब तो ढले दिन-रात

चाहत मेरी तू, राहत मेरी तू
क़िस्मत मेरी है तू
हो, जनमों जिसके सपने सजाऊँ
सपना वही है तू
सजनी, सजनी

दीवानी, दीवानी, दीवानी तेरी हो गई
दीवानी, दीवानी, दीवाना तेरा हो गया
आयी, तेरी बाँहों में आयी
ओ, जब से तू दिल में समाई

बंसी की धुन ये साँसों पे मेरी
लिख गई प्यार का नाम
बंसी की धुन ये साँसों पे मेरी
लिख गई प्यार का नाम
ऐसा लगे मुझे राधा है तू वही
मैं हूँ तेरा वही शाम

कान्हा मेरा तू, राधा तेरी मैं
जीवन है तेरे नाम
ओ, तेरे लिए ही दुनिया में आया
दुनिया से क्या है काम?
सजना, सजना

दीवानी, दीवानी, दीवाना तेरा हो गया
दीवानी, दीवानी, दीवानी तेरी हो गई
जब से तू दिल में समाई
आयी, तेरी बाँहों में आयी

ओ, जब से तू दिल में समाई
ओ, आयी, तेरी बाँहों में आयी



Credits
Writer(s): Sameer, Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link