Hoga Thanedar Too (With Jhankar Beats) [From "Shahenshah"]

अरे, होगा थानेदार तू
होगा थानेदार तू, मेरा है दिलदार तू
वर्दी का तू रोब जमा ले, टोपीवाले
डरा ले, कर ले जो है करना

मैं नहीं डरना, मैं नहीं डरना, मैं नहीं डरना
हो, जा-जा मैं नहीं डरना, मैं नहीं डरना, मैं नहीं डरना

होगी पाकिटमार तू
अरे, होगी पाकिटमार तू, चोरों की सरदार तू
अपने सारे तीर चला ले नज़रों वाले
डरा ले, कर ले जो है करना

मैं नहीं मरना, मैं नहीं मरना, मैं नहीं मरना
ओए, मैं नहीं मरना, मैं नहीं मरना, मैं नहीं मरना

तेरे जैसे मेरे आगे-पीछे फिरते हैं (ऐसा क्या)
तेरे जैसे मेरे आगे-पीछे फिरते हैं
कितनों के दिल बटुए से गिरते हैं

कैसे मिट्टी, कैसे मिट्टी
कैसे मिट्टी गगन चुमेगी?
तू लड़की दीवानी, इतना भी ना जानी
तू लड़की दीवानी, इतना भी ना जानी

वर्दी का तू रोब जमा ले, टोपीवाले
डरा ले, कर ले जो है करना

मैं नहीं डरना, मैं नहीं डरना, मैं नहीं डरना
हो, जा-जा मैं नहीं डरना, मैं नहीं डरना, मैं नहीं डरना

छोड़ मुझे, ढूँढ कोई और दिलवाला
अरे, छोड़ मुझे, ढूँढ कोई और दिलवाला
तेरी चाबी से ना खुलेगा ये ताला

फिर भी मेरा, फिर भी मेरा
फिर भी मेरा सजन तू बनेगा
ये देखेंगे सारे, रुक जा दो दिन प्यारे
ये देखेंगे सारे, रुक जा दो दिन प्यारे

अरे, अपने सारे तीर चला ले नज़रों वाले
डरा ले, कर ले जो है करना

मैं नहीं मरना, मैं नहीं मरना, मैं नहीं मरना
ओए, मैं नहीं मरना, मैं नहीं मरना, मैं नहीं मरना

चाहे तो लगा दे मुझे तू हथकड़ियाँ
चाहे तो लगा दे मुझे तू हथकड़ियाँ
हथकड़ियाँ बनेगी शहद की लड़ियाँ

तेरा-मेरा, मेरा-तेरा
तेरा-मेरा मिलन कैसे होगा?
तू पितल, मैं सोना मुश्किल है ये होना
तू पितल, मैं सोना मुश्किल है ये होना

वर्दी का तू रोब जमा ले, टोपीवाले
डरा ले, कर ले जो है करना

मैं नहीं डरना, मैं नहीं डरना, मैं नहीं डरना
हो, जा-जा मैं नहीं डरना, मैं नहीं डरना, मैं नहीं डरना

होगा थानेदार तू, मेरा है दिलदार तू
वर्दी का तू रोब जमा ले, टोपीवाले
डरा ले, कर ले जो है करना

मैं नहीं डरना, मैं नहीं डरना, मैं नहीं डरना
ओए, मैं नहीं मरना, मैं नहीं मरना, मैं नहीं मरना
मैं नहीं डरना, मैं नहीं मरना
मैं नहीं डरना, ओए, मैं नहीं मरना



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Amar Utpal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link