Ae Jaan-E-Chaman Tera Gora Badan

ऐ, हुस्न-ए-बेख़बर, तुझे तकने को एक नज़र
झुकता तो होगा रोज़ तेरे घर पे माहताब

ऐ, जान-ए-चमन...
ऐ, जान-ए-चमन, तेरा गोरा बदन
जैसे खिलता हुआ गुलाब
ज़ालिम तेरी जवानी, क़यामत तेरा शबाब

ऐ, जान-ए-चमन, तेरा गोरा बदन
जैसे खिलता हुआ गुलाब
ज़ालिम तेरी जवानी, क़यामत तेरा शबाब
ऐ, जान-ए-चमन...

मल-मल के जिस्म इतना भी पानी में मत नहा
मल-मल के जिस्म इतना भी पानी में मत नहा
डर है कहीं ये पानी भी बन जाए ना शराब

ऐ, जान-ए-चमन, तेरा गोरा बदन
जैसे खिलता हुआ गुलाब
ज़ालिम तेरी जवानी, क़यामत तेरा शबाब
ऐ, जान-ए-चमन...

बाग़ों के आस-पास भी जाना ना भूल के
बाग़ों के आस-पास भी जाना ना भूल के
होगा भरी बहार में फूलों का जी ख़राब

ऐ, जान-ए-चमन, तेरा गोरा बदन
जैसे खिलता हुआ गुलाब
ज़ालिम तेरी जवानी, क़यामत तेरा शबाब
ऐ, जान-ए-चमन...

तुझको बनाने वाला भी १०० कोशिशें करे
तुझको बनाने वाला भी १०० कोशिशें करे
ला ना सकेगा ढूँढ के तेरा कोई जवाब

ऐ, जान-ए-चमन, तेरा गोरा बदन
जैसे खिलता हुआ गुलाब
ज़ालिम तेरी जवानी, क़यामत तेरा शबाब

ऐ, जान-ए-चमन, तेरा गोरा बदन
जैसे खिलता हुआ गुलाब
ज़ालिम तेरी जवानी, क़यामत तेरा शबाब
ऐ, जान-ए-चमन...



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Ravi Shankar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link