Tu Cheez Badi Hain Mast Mast (With Jhankar Beats) [From "Mohra"]

तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त

नहीं तुझ को कोई होश-होश
नहीं तुझ को कोई होश-होश
उस पर जोबन का जोश-जोश
नहीं तेरा, नहीं तेरा कोई दोष-दोष
मदहोश है तू हर वक़्त-वक़्त

तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त

आशिक़ है तेरा नाम-नाम
आशिक़ है तेरा नाम-नाम
दिल लेना-देना काम-काम
मेरी बाँहें, मेरी बाँहें मत थाम-थाम
बदनाम है तू बदमस्त-मस्त

तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त

बोल ज़रा तू, जान-ए-महबूबी
मुझ में ऐसी क्या है ख़ूबी?
बोल ज़रा तू, जान-ए-महबूबी
मुझ में ऐसी क्या है ख़ूबी?

तू इक रेशम की डोर-डोर
तू इक रेशम की डोर-डोर
तेरी चाल पे आशिक़ मोर-मोर
तेरी ज़ुल्फ़ घनी, तेरी ज़ुल्फ़ घनी चितचोर-चोर
घनघोर घटा बदमस्त-मस्त

तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त

ये दिल तेरी आँखों में डूबा
बन जा मेरी तू महबूबा
ये दिल तेरी आँखों में डूबा
बन जा मेरी तू महबूबा

मत तीर नज़र के मार-मार
मत तीर नज़र के मार-मार
ये चोट लगेगी आर-पार
आसाँ, आसान समझ मत यार-यार
ये प्यार बड़ा है सख़्त-सख़्त

तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त

नहीं तुझ को कोई होश-होश
उस पर जोबन का जोश-जोश
नहीं तेरा कोई दोष-दोष
मदहोश है तू हर वक़्त-वक़्त

तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त

आशिक़ है तेरा नाम-नाम
दिल लेना-देना काम-काम
मेरी बाँहें मत थाम-थाम
बदनाम है तू बदमस्त-मस्त

तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त

तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त



Credits
Writer(s): Shah Viju, Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link