Mujhe Pyar Hua Allah Miya (With Jhankar Beats) [From "Judaai"]

हाँ, मुझे प्यार हुआ, प्यार हुआ, अल्लाह-मियाँ
हाँ, मुझे प्यार हुआ, प्यार हुआ, अल्लाह-मियाँ
हाँ, मुझे प्यार हुआ, अल्लाह-मियाँ

भरी बरसात में इक़रार हुआ, अल्लाह-मियाँ
हाँ, मुझे प्यार हुआ, प्यार हुआ, अल्लाह-मियाँ

तुझे नहीं देखूँ तो जिया नहीं माने
हाल मेरा क्या है, ये मेरा ख़ुदा जाने

तुझे नहीं देखूँ तो जिया नहीं माने
हाल मेरा क्या है, ये मेरा ख़ुदा जाने
तुझ से मिलने-जुलने के मिल गए बहाने
नज़र मिली ऐसे कि बन गए फ़साने

देखा जब ख़्वाब तो दीदार हुआ, अल्लाह-मियाँ
देखा जब ख़्वाब तो दीदार हुआ, अल्लाह-मियाँ
हाँ, मुझे प्यार हुआ, अल्लाह-मियाँ

भरी बरसात में इक़रार हुआ, अल्लाह-मियाँ
हाँ, मुझे प्यार हुआ, प्यार हुआ, अल्लाह-मियाँ

हाँ, मुझे प्यार हुआ, प्यार हुआ, अल्लाह-मियाँ
हाँ, मुझे प्यार हुआ, प्यार हुआ, अल्लाह-मियाँ
हाँ, मुझे प्यार हुआ, अल्लाह-मियाँ

भरी बरसात में इक़रार हुआ, अल्लाह-मियाँ
हाँ, मुझे प्यार हुआ, प्यार हुआ, अल्लाह-मियाँ

तेरी-मेरी चाहत का बरस रहा सावन
बूँद गिरी दिल पे तो भीग गई धड़कन

हो, तेरी-मेरी चाहत का बरस रहा सावन
बूँद गिरी दिल पे तो भीग गई धड़कन
खुलके मिले आशिक़ तो टूट गए बंधन
जवाँ दिलवालों का आज हुआ संगम

ऐसा एक बार ना, १०० बार हुआ, अल्लाह-मियाँ
ऐसा एक बार ना, १०० बार हुआ, अल्लाह-मियाँ
हाँ, मुझे प्यार हुआ, अल्लाह-मियाँ

भरी बरसात में इक़रार हुआ, अल्लाह-मियाँ
हाँ, मुझे प्यार हुआ, प्यार हुआ, अल्लाह-मियाँ
हाँ, मुझे प्यार हुआ, प्यार हुआ, अल्लाह-मियाँ
हाँ, मुझे प्यार हुआ, प्यार हुआ, अल्लाह-मियाँ



Credits
Writer(s): Nadeem, Sameer, Shravan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link