Khoya Khoya Chand Khula Aasman

खोया-खोया चाँद, खुला आसमाँ
आँखों में सारी रात जाएगी
तुम को भी कैसे नींद आएगी? ओ-ओ

खोया-खोया चाँद, खुला आसमाँ
आँखों में सारी रात जाएगी
तुम को भी कैसे नींद आएगी?
ओ-ओ, खोया-खोया चाँद...

मस्ती-भरी हवा जो चली
मस्ती-भरी हवा जो चली
खिल-खिल गई ये दिल की कली
मन की गली में है खलबली
कि उनको तो बुलाओ

ओ-हो-हो-ओ-ओ
खोया-खोया चाँद, खुला आसमाँ
आँखों में सारी रात जाएगी
तुम को भी कैसे नींद आएगी?
ओ-ओ, खोया-खोया चाँद...

तारे चलें, नज़ारे चलें
तारे चलें, नज़ारे चलें
संग-संग मेरे वो सारे चलें
चारों तरफ़ इशारे चलें
किसी के तो हो जाओ

ओ-हो-हो-ओ-ओ
खोया-खोया चाँद, खुला आसमाँ
आँखों में सारी रात जाएगी
तुम को भी कैसे नींद आएगी?
ओ-ओ, खोया-खोया चाँद...

ऐसी ही रात, भीगी सी रात
ऐसी ही रात, भीगी सी रात
हाथों में हाथ, होते वो साथ
कह लेते उन से दिल की ये बात
अब तो ना सताओ

ओ-हो-हो-ओ-ओ
खोया-खोया चाँद, खुला आसमाँ
आँखों में सारी रात जाएगी
तुम को भी कैसे नींद आएगी?
ओ-ओ, खोया-खोया चाँद...

हम मिट चले जिनके लिए
हम मिट चले हैं जिनके लिए
बिन कुछ कहे वो चुप-चुप रहें
कोई ज़रा ये उनसे कहे
"ना ऐसे आज़माओ"

ओ-हो-हो-ओ-ओ
खोया-खोया चाँद, खुला आसमाँ
आँखों में सारी रात जाएगी
तुम को भी कैसे नींद आएगी?
ओ-ओ, खोया-खोया चाँद...

खोया-खोया चाँद
खोया-खोया चाँद
खोया-खोया चाँद
खोया-खोया चाँद
खोया-खोया चाँ...



Credits
Writer(s): Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link