Raatein Hain Iqrar Ki

रातें हैं इक़रार की, दिन हैं प्यार के
रातें हैं इक़रार की, दिन हैं प्यार के
तुम क्या आए, आ गए दिन बहार के
रातें हैं इक़रार की, दिन हैं प्यार के

मुझसे कहती थी मेरे...
मुझसे कहती थी मेरे दिल की बेख़ुदी
"तेरे-मेरे प्यार की रुत भी आएगी"

सपने सच हो गए दिल-ए-बेक़रार के
तुम क्या आए, आ गए दिन बहार के

आहें भरते थे हम...
आहें भरते थे हम तेरी याद में
हर पल मरते थे हम तेरी याद में

ऐसे बीते हैं वो पल इंतज़ार के
तुम क्या आए, आ गए दिन बहार के

हर नज़र है ज़िंदगी...
हर नज़र है ज़िंदगी मेरे यार की
हर अदा है आशिक़ी उसके प्यार की

उसके साथ हैं मेरे पल ख़ुमार के
तुम क्या आए, आ गए दिन बहार के



Credits
Writer(s): Shrawan Rathod, Nadeem Akhtar Saifi, Nafees 00254235286 Alam
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link