Teri Judaai Mein

तेरी जुदाई में काटी हैं हमने यूँ रातें
तेरी जुदाई में काटी हैं हमने यूँ रातें
तेरी तस्वीर से की हमने प्यार की बातें
तेरी जुदाई में काटी हैं हमने यूँ रातें

तुम्हारे प्यार की ख़्वाहिश ने बेक़रार किया
तुम्हारे प्यार की ख़्वाहिश ने बेक़रार किया
हर एक लम्हा तुम्हारा ही इंतज़ार किया

बग़ैर तेरे बिना बीती चाँदनी रातें
तेरी तस्वीर से की हमने प्यार की बातें
तेरी जुदाई में काटी हैं हमने यूँ रातें

तुम्हीं को माँगा दुआओं में रात-दिन रब से
तुम्हीं को माँगा दुआओं में रात-दिन रब से
तुम्हारी बात, सनम, पूछते थे हम सब से

यही तड़प थी कि हो तुमसे फिर मुलाक़ातें
तेरी तस्वीर से की हमने प्यार की बातें
तेरी जुदाई में काटी हैं हमने यूँ रातें

बहुत दिनों में मिले हो, क़रीब आ जाओ
बहुत दिनों में मिले हो, क़रीब आ जाओ
ग़म-ए-जुदाई का मारा हूँ, अब ना तड़पाओ

नज़र से होने दो चाहत की आज बरसातें
तेरी तस्वीर से की हमने प्यार की बातें
तेरी जुदाई में काटी हैं हमने यूँ रातें
तेरी जुदाई में काटी हैं हमने यूँ रातें



Credits
Writer(s): Sameer Sen, Anwar Sagar, Dilip Sen
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link