Tere Bina Dil Mera Ikpal

तेरे बिना दिल मेरा एक पल भी नहीं लगता
आ जाओ, हरजाई, ग़म मेरा नहीं घटता
आ जाओ, हरजाई, ग़म मेरा नहीं घटता

तेरे बिना दिल मेरा एक पल भी नहीं लगता
आ जाओ, हरजाई, ग़म मेरा नहीं घटता
आ जाओ, हरजाई, ग़म मेरा नहीं घटता

कैसे काटूँ, कटती नहीं हैं ग़म की ये काली रातें
कैसे काटूँ, कटती नहीं हैं ग़म की ये काली रातें
याद मुझे हैं आज भी, ज़ालिम, तेरी यादें

बहता मेरी आँखों का ये दरिया, नहीं थमता
आ जाओ, हरजाई, ग़म मेरा नहीं घटता
आ जाओ, हरजाई, ग़म मेरा नहीं घटता

राह-ए-वफ़ा में दर्द के हाथों ऐसे मुझे मजबूर ना कर
राह-ए-वफ़ा में दर्द के हाथों ऐसे मुझे मजबूर ना कर
देख मुझे, तू नज़रों से अपनी दूर ना कर

जीवन का सफ़र तन्हा अब मुझसे नहीं कटता
आ जाओ, हरजाई, ग़म मेरा नहीं घटता
आ जाओ, हरजाई, ग़म मेरा नहीं घटता

देख, मैं दिल के ज़ख़्मों की इस आग में जलता रहता हूँ
देख, मैं दिल के ज़ख़्मों की इस आग में जलता रहता हूँ
भीड़ में ग़म की तन्हा चलता रहता हूँ

बादल ये जफ़ाओं का मेरे सर से नहीं छटता
आ जाओ, हरजाई, ग़म मेरा नहीं घटता
आ जाओ, हरजाई, ग़म मेरा नहीं घटता

तेरे बिना दिल मेरा एक पल भी नहीं लगता
आ जाओ, हरजाई, ग़म मेरा नहीं घटता
आ जाओ, हरजाई, ग़म मेरा नहीं घटता
आ जाओ, हरजाई, ग़म मेरा नहीं घटता
आ जाओ, हरजाई, ग़म मेरा नहीं घटता



Credits
Writer(s): Nikhil-vinay, Madan Pal, Anwar, Sadiq, Ishrat, Payam Saeedi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link