Sone Ki Tu Ek Murat

सोणे की तू एक मूरत, ओ lovely रानी सुन लो ज़रा
हाँ, सोणे की तू एक मूरत, ओ lovely रानी सुन लो ज़रा
सोणे का भी रंग है फीका, चाँद से तेरा मुकाबला
मैं तो एक रावण बना तेरा साजन, जीने का तू है एक जरिया
मेरी महबूबा रहूँ डूबा डूबा, गहरा तेरी अंखियों का दरिया

हिला टाँगे टाँगे, दिल ठुमका एक मांगे
हिला टाँगे टाँगे, दिल ठुमका एक मांगे
सोणे की तू एक मूरत, ओ lovely रानी सुन लो ज़रा
सोणे का भी रंग है फीका, चाँद से तेरा मुकाबला

इस चें, चां, चों, पहचानो

मेरे दिल को चकमा दे, नखरे तेरे लगे फरेबी
इश्क में तेरे लुट गया बन्दा, तू है चीज बड़ी

तू है शेरों का राजा यहाँ
हे, तू है शेरों का राजा यहाँ पे
नैना तेरे बड़े शिकारी
तू गजब की हूर है पक्की, शर्मा के बन्दे की जाँ ले गयी
होगा तेरे जैसा ना कोई, निगाहें करें ये तारीफें सभी

सोणे की तू एक मूरत...
हो, सोणे की तू एक मूरत, ओ lovely रानी सुन लो ज़रा
सोणे का भी रंग है फीका, चाँद से तेरा मुकाबला

हिला टाँगे टाँगे, दिल ठुमका एक मांगे
हिला टाँगे टाँगे, दिल ठुमका एक मांगे

झटक, झटक, झटक, हाँ, हाँ
तुम जहाँ पे होते खड़े, बात वही से आगे बड़े रे
मैं तो ज़िंदा हूँ तुम सब से, क्या तुम्हारे बिना

तुमसे रौशन है ये जहाँ...
तुमसे रौशन है ये जहाँ ज़रा, तुमसे साँसों की है कहानी
मैंने पाया प्यार-व्यार तेरा, बिछड़े ना बिखरे ना टूटे कभी
तेरे संग ही आज रात भर, जी भर के हंगामा होगा अभी, रानी

सोणे की तू एक मूरत, ओ lovely रानी सुन लो ज़रा
सोणे का भी रंग है फीका, चाँद से तेरा मुकाबला

मैं तो एक रावण बना तेरा साजन, जीने का तू है एक जरिया
मेरी महबूबा रहूँ डूबा डूबा, गहरा तेरी अंखियों का दरिया

हिला टाँगे टाँगे, दिल ठुमका एक मांगे
होय, हिला टाँगे टाँगे, दिल ठुमका एक मांगे
अरे, हिला टाँगे टाँगे, दिल ठुमका एक मांगे

हिला टाँगे टाँगे, दिल ठुमका एक मांगे
हो दिल, हो दिल, हो दिल, हो दिल (हिला टाँगे टाँगे, दिल ठुमका एक मांगे)
हिला टाँगे टाँगे, दिल ठुमका एक मांगे
ठुमका एक, ठुमका एक, ठुमका एक मांगे (हिला टाँगे टाँगे, दिल ठुमका एक मांगे)
हिला टाँगे टाँगे, हो दिल ठुमका एक मांगे



Credits
Writer(s): Kumaar, Santhosh Narayanan Cetlur Rajagopalan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link