Jahan Teri Yeh Nazar Hai (The Unwind Mix)

जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ, मुझे खबर है
जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ, मुझे खबर है

बच ना सका कोई, आए कितने
लंबे हैं मेरे हाथ इतने
देख इधर, यार, ध्यान किधर है?
अरे, देख इधर, यार, ध्यान किधर है?

जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ, मुझे खबर है

क्यूँ नहीं, जानी, तू ये समझता?
काम नहीं ये है तेरे बस का (कुकड़ू-कुकू)
अरे, क्यूँ नहीं, जानी, तू ये समझता?
काम नहीं ये है तेरे बस का

होश में आजा, ध्यान किधर है?
अरे, होश में आजा, ध्यान किधर है?

जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ, मुझे खबर है

चाल ये बंदा ऐसी ही चले जाए
बंद हो मुट्ठी, अरे, चीज़ निकल जाए
अरे, चाल ये बंदा ऐसी ही चले जाए
बंद हो मुट्ठी, अरे, चीज़ निकल जाए

ये भी करिश्मा देख इधर है
हाँ, ये भी करिश्मा देख इधर है

जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ, मुझे खबर है
जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ, मुझे खबर है

बच ना सका कोई, आए कितने
लंबे हैं मेरे हाथ इतने
देख इधर, यार, ध्यान किधर है?
अरे, देख इधर, यार, ध्यान किधर है?



Credits
Writer(s): R. D. Burman, Majrooh Sultanpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link