Choodi Nahin Yeh Mera Dil Hai (The Unwind Mix)

चूड़ी नहीं ये मेरा दिल है
देखो देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा दिल है
देखो देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा दिल है
देखो देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा

नीली पीली रंग बिरंगी
प्यार की ये सौगात
ना ना ना ना ऐसे नहीं
धीरे धीरे चुपके चुपके
डालो इन में हाथ

काँच है कच्चा लेकिन इन से
हो सच्चा शृंगार
सोना नहीं चाँदी नहीं
हीरा नहीं मोती नहीं
कीमत इनकी प्यार

फूलों सी हा नाज़ुक है
देखो देखो देखो टूटे ना

चूड़ी नहीं ये मेरा दिल है
देखो देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा दिल है
देखो देखो टूटे ना

मेरा प्यार है चूड़ी जैसा
इसका ऑर ना छोड़
यहाँ नहीं वहाँ नहीं
देखो कभी टूटे नही
जीवन की ये डोर

इनकी खन खन दिल की धड़कन
है मेरा संगीत
सुनो ज़रा सोचो ज़रा
नगमा ये प्यार भरा
ओ मेरे मंन मीत

लाजवाब बेमिसाल
देखो देखो टूटे ना

चूड़ी नहीं ये मेरा दिल है
देखो देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा दिल है
देखो देखो टूटे ना



Credits
Writer(s): S D Burman, Das Neeraj Gopal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link