Tera Jaisa Koi (From "Bezubaan")
तेरे जैसा कोई खुबसूरत नहीं
तेरे जैसा कोई खुबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई खुशकिस्मत नहीं
ये मेरा छोटा सा जहाँ, ऐसा स्वर्ग है कहाँ?
मेरा छोटा सा जहाँ, ऐसा स्वर्ग है कहाँ?
तेरे जैसा कोई खुबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई खुशकिस्मत नहीं
सूरज, चाँद, तारे गगन के
जैसे रोशनी देने चमके
यूँ ही तेरी बिंदिया के दम से
मेरी दुनिया दिन-रात दमके
सूरज, चाँद, तारे गगन के
जैसे रोशनी देने चमके
यूँ ही तेरी बिंदिया के दम से
मेरी दुनिया दिन-रात दमके
तेरे हँसने से अच्छा महूरत नहीं
तेरे जैसा कोई खुबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई खुशकिस्मत नहीं
मैं भी आज ये मानता हूँ
कल तक जो ये दुनिया थी कहती
"जग में हर सफ़ल आदमी के
पीछे एक औरत है रहती"
मैं भी आज ये मानता हूँ
कल तक जो ये दुनिया थी कहती
"जग में हर सफ़ल आदमी के
पीछे एक औरत है रहती"
मुँह छुपाने की कोई ज़रूरत नहीं
तेरे जैसा कोई खुबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई खुशकिस्मत नहीं
कितना मुझे तुझपे यक़ीं है
हमदम तुझे कहना है मुश्क़िल
इतना तुझे कहता हूँ बस मैं
तुझ बिन ज़िंदा रहना है मुश्क़िल
कितना मुझे तुझपे यक़ीं है
हमदम तुझे कहना है मुश्क़िल
इतना तुझे कहता हूँ बस मैं
तुझ बिन ज़िंदा रहना है मुश्क़िल
नैनों में बिन तेरे कोई मूरत नहीं
ओ, तेरे जैसा कोई खुबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई खुशकिस्मत नहीं
ये मेरा छोटा सा जहाँ, ऐसा स्वर्ग है कहाँ?
मेरा छोटा सा जहाँ, ऐसा स्वर्ग है कहाँ?
तेरे जैसा कोई खुबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई खुशकिस्मत नहीं
तेरे जैसा कोई खुबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई खुशकिस्मत नहीं
ये मेरा छोटा सा जहाँ, ऐसा स्वर्ग है कहाँ?
मेरा छोटा सा जहाँ, ऐसा स्वर्ग है कहाँ?
तेरे जैसा कोई खुबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई खुशकिस्मत नहीं
सूरज, चाँद, तारे गगन के
जैसे रोशनी देने चमके
यूँ ही तेरी बिंदिया के दम से
मेरी दुनिया दिन-रात दमके
सूरज, चाँद, तारे गगन के
जैसे रोशनी देने चमके
यूँ ही तेरी बिंदिया के दम से
मेरी दुनिया दिन-रात दमके
तेरे हँसने से अच्छा महूरत नहीं
तेरे जैसा कोई खुबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई खुशकिस्मत नहीं
मैं भी आज ये मानता हूँ
कल तक जो ये दुनिया थी कहती
"जग में हर सफ़ल आदमी के
पीछे एक औरत है रहती"
मैं भी आज ये मानता हूँ
कल तक जो ये दुनिया थी कहती
"जग में हर सफ़ल आदमी के
पीछे एक औरत है रहती"
मुँह छुपाने की कोई ज़रूरत नहीं
तेरे जैसा कोई खुबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई खुशकिस्मत नहीं
कितना मुझे तुझपे यक़ीं है
हमदम तुझे कहना है मुश्क़िल
इतना तुझे कहता हूँ बस मैं
तुझ बिन ज़िंदा रहना है मुश्क़िल
कितना मुझे तुझपे यक़ीं है
हमदम तुझे कहना है मुश्क़िल
इतना तुझे कहता हूँ बस मैं
तुझ बिन ज़िंदा रहना है मुश्क़िल
नैनों में बिन तेरे कोई मूरत नहीं
ओ, तेरे जैसा कोई खुबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई खुशकिस्मत नहीं
ये मेरा छोटा सा जहाँ, ऐसा स्वर्ग है कहाँ?
मेरा छोटा सा जहाँ, ऐसा स्वर्ग है कहाँ?
तेरे जैसा कोई खुबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई खुशकिस्मत नहीं
Credits
Writer(s): Raamlaxman, Ravinder Rawal
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Other Album Tracks
- Mere Liye Soona Soona (From "Anand Aur Anand")
- Bichchoo Lad Gaya (From "Inquilaab")
- Kitne Phool (From "Teri Baahon Mein")
- Ik Baat Hai (From "Zamana")
- Tera Jaisa Koi (From "Bezubaan")
- Pyar Hai Bas Yahi (From "Sheesha")
- Aa Jaaneman (From "Awaaz")
- Hari Hari Bhangiya (From "Baadal")
- Hasino Ki Yeh Sham Hai (From "Aan Aur Shaan")
- Gustaki Maf Ho (From "Hum Se Hai Zamana")
Altri album
- Disco 82 (Retro Mix) - Single
- Purbo Digonte Shurjo Utheche - Single
- Rimjhim Gire Sawan (LoFi Flip) - Single
- O Saathi Re (LoFi Flip) - Single
- Ek Ladki Bheegi Bhagi Si (Chillhop Mix) - Single
- Kora Kagaz Tha Yeh Man Mera (Super Jhankar Beats) - Single
- Mere Sapnon Ki Rani (Afro House Mix) - Single
- Phoolon Ke Rang Se (Lofi) - Single
- O Mere Dil Ke Chain (Amapiano Mix) - Single
- Ankhon Men Humne Aapke Sapne (Lofi Mix) - Single
© 2024 All rights reserved. Rockol.com S.r.l. Website image policy
Rockol
- Rockol only uses images and photos made available for promotional purposes (“for press use”) by record companies, artist managements and p.r. agencies.
- Said images are used to exert a right to report and a finality of the criticism, in a degraded mode compliant to copyright laws, and exclusively inclosed in our own informative content.
- Only non-exclusive images addressed to newspaper use and, in general, copyright-free are accepted.
- Live photos are published when licensed by photographers whose copyright is quoted.
- Rockol is available to pay the right holder a fair fee should a published image’s author be unknown at the time of publishing.
Feedback
Please immediately report the presence of images possibly not compliant with the above cases so as to quickly verify an improper use: where confirmed, we would immediately proceed to their removal.