Hasino Ki Yeh Sham Hai (From "Aan Aur Shaan")

हो, हसीनों की ये शाम है
हे, हसीन कोई बात चले
हाँ-हाँ-हाँ-हाँ, सवेरे तक आज तो
हे, सुहानी मुलाकात चले

कहते हैं ये ज़िन्दगी सपना है इक शाम का
कहते हैं ये ज़िन्दगी सपना है इक शाम का
तो ये सपना क्यों न हो तेरे मेरे नाम का
हाँ, बुझे दिल की प्यास आज इसी छाँव तले

हो-हो-हो-हो, हसीनों की ये शाम है
हे, हसीन कोई बात चले
हाँ-हाँ-हाँ-हाँ, सवेरे तक आज तो
हो, सुहानी मुलाक़ात चले

जिसके इतने रंग हो वो मतवाला कौन है?
जिसके इतने रंग हो वो मतवाला कौन है?
हमसे बढ़कर आज तो किस्मत वाला कौन है?
झूमके अपने साथ दिन चले, रात चले

हो-हो-हो-हो, हसीनों की ये शाम है
हे, हसीन कोई बात चले
हाँ-हाँ-हाँ-हाँ, सवेरे तक आज तो
हो, सुहानी मुलाक़ात चले



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link