Aaj Mere Qatil Ki

ये आँखों की मस्ती, ये बातों का जादू
संभल जा मेरे दिल कहाँ खो गया तू?

लबों पर तबस्सुम, बग़ल में छुरी है
लबों पर तबस्सुम, बग़ल में छुरी है
आज मेरे क़ातिल की नियत बुरी है
आज मेरे क़ातिल की नियत बुरी है

लबों पर तबस्सुम, बग़ल में छुरी है
आज मेरे...
आज मेरे क़ातिल की नियत बुरी है
आज मेरे क़ातिल की नियत बुरी है

देखिए डाल के बल माथे पे
कितने तन के सनम बैठे है,आ-आ-आ
है ज़रूर आज किसी से बिगड़ी
कि जो यूँ बन के सनम बैठे है

समझ लो कि बिजली...
समझ लो कि बिजली कहीं पर गिरी है
आज मेरे...
आज मेरे क़ातिल की नियत बुरी है
आज मेरे क़ातिल की नियत बुरी है

आए जो आज मेरी महफ़िल में
वो ज़रा होश में चलकर आए, आ-आ-आ
रात में कौन, किसे पहचाने
लोग हैं चेहरे बदल कर आए

कि तेवर है बदले...
कि तेवर है बदले, नज़र भी फ़िरी है
आज मेरे...
आज मेरे क़ातिल की नियत बुरी है
आज मेरे क़ातिल की नियत बुरी है

महफ़िल से तेरी जाऊँगा कहाँ?
दीवाना तेरा, ऐ, यार हूँ मैं
पत्थर हूँ मगर, ऐ, जान-ए-जहाँ
दिलबर के लिए दिलदार हूँ मैं

और चाहूँ तो फिर दुनिया के लिए
इक चलती हुई तलवार हूँ मैं

यहाँ जो भी आए...
हो, यहाँ जो भी आए, अदब से वो बैठे
नहीं तो वो गर्दन है और ये छुरी है
आज मेरे क़ातिल की नियत बुरी है
आज मेरे क़ातिल की नियत बुरी है

लबों पर तबस्सुम, बग़ल में छुरी है
आज मेरे...
आज मेरे क़ातिल की नियत बुरी है
आज मेरे क़ातिल की नियत बुरी है



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link