Catch Me If U Can

मैं ख़ुदा, तू मुझसे बना
तू क्या सोचता, मूझे है पता
शक भी मैं, मैं हूँ यक़ीं
शायद मैं हूँ या फिर नहीं

मेरी आहटें सुनता है तू
पर ना मिले कदमों के निशा

मैं हर जगह जैसे हवा
मुझको कोई छू ना सका
मैं हर जगह जैसे हवा
Catch me if you can

मैं हर जगह जैसे हवा
मुझको कोई छू ना सका
मैं हर जगह जैसे हवा
Catch me if you can

साए की तरह मैं तेरे साथ हूँ
जिसे तू ना लिख सके मैं वो बात हूँ
मैं धूँप हूँ, तू बर्फ़ है
तुझको ही तो होना है फ़ना

मैं हर जगह जैसे हवा
मुझको कोई छू ना सका
मैं हर जगह जैसे हवा
Catch me if you can

मैं हर जगह जैसे हवा
मुझको कोई छू ना सका
मैं हर जगह जैसे हवा
Catch me if you can

Catch me if you can
Ca-ca-catch me if you can
Catch me if you can
Ca-ca-catch me if you can

तुझको क्या पता तेरे रास्तें
मुझसे है शुरू, मुझपे ही रुके
सब मंज़िलें मुझसे मिले
अब तू बता जाएगा कहाँ?

मैं हर जगह जैसे हवा
मुझको कोई छू ना सका
मैं हर जगह जैसे हवा
Catch me if you can

मैं हर जगह जैसे हवा
मुझको कोई छू ना सका
मैं हर जगह जैसे हवा
Catch me if you can

Catch me if you can
Catch me if you can



Credits
Writer(s): Rakesh Kumar Pal, Gourov Roshin
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link