Chal Hat Chal Kal Phir

चल हट चल कल फिर मिलने का
माँग ना मुझसे वादा
चल हट चल कल फिर मिलने का
माँग ना मुझसे वादा

तेरा क्या बिगड़ेगा
तेरा क्या बिगड़ेगा
रुसवा हो जाएगी राधा
देख-देख मत देख मुझे
देख रहे हैं सारे

लपक-झपक, ताक-झाँक
मैं मर गई लाज के मारे
हाँ-हाँ, मर गई लाज के मारे
मैं तो मर गई लाज के मारे

जा रे जा छलिया
मैं तोसे बोलूँ ना, मैं तोसे बोलूँ ना
मैं घूँघट खोलूँ ना, मैं घूँघट खोलूँ ना

जमुना के तट पर नटखट मोहन
मत कर जोरा जोरी
मैं तोसे बोलूँ ना, मैं तोसे बोलूँ ना
मैं घूँघट खोलूँ ना, मैं घूँघट खोलूँ ना

उस दिन भी यही हाल किया
उस दिन भी यही हाल किया
फिर आज मुझे आ घेरा
रुला-रुला के बहा दिया तूने सब काजल मेरा

मेरे हाथ लगे तो तेरी बंसी कहीं छुपा दूँ
रोज़ रोज़ की छेड़ छाड़ से
सब की जान छुड़ा दूँ
हाँ-हाँ, सब की जान छुड़ा दूँ
हाँ-हाँ, सब की जान छुड़ा दूँ

कंकर मारे गगरी तोड़े
कंकर मारे गगरी तोड़े
पकड़े तो फिर बाँह ना छोड़े
पकड़े तो फिर बाँह ना छोड़े

मैं जब तक, हाँ-हाँ-हाँ-हाँ
मैं जब तक रो लूँ ना, मैं जब तक रो लूँ ना
मैं तोसे बोलूँ ना, मैं घूँघट खोलूँ ना

जमुना के तट पर नटखट मोहन
मत कर जोरा जोरी
मैं तोसे बोलूँ ना, मैं तोसे बोलूँ ना

जा मत छेड़ मुझे तू छेड़ के ये मुरली की ताने
तेरी इस मुरली ने ली ना जाने कितनी जाने
गली-गली में, डगर-डगर पे तूने नैन बिछाए

किस रास्ते से जाए कोई
किस रास्ते से आए
हाँ-हाँ, किस रास्ते से जाए कोई
किस रास्ते से आए

खेल ना मुझसे आँख मिचौली
खेल ना मुझसे आँख मिचौली
मैं नाचूँगी आज अकेली
मैं नाचूँगी आज अकेली

तेरे संग, हाँ-हाँ-हाँ-हाँ-हाँ
तेरे संग डोलूँ ना, तेरे संग डोलूँ ना
मैं तोसे बोलूँ ना, मैं घूँघट खोलूँ ना

जमुना के तट पर नटखट मोहन
मत कर जोरा जोरी
मैं तोसे बोलूँ ना, मैं तोसे बोलूँ ना
मैं घूँघट खोलूँ ना, मैं घूँघट खोलूँ ना

मैं तोसे बोलूँ ना, घूँघट खोलूँ ना
मैं तोसे बोलूँ ना, घूँघट खोलूँ ना



Credits
Writer(s): Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link