Na Tum Ne Kiya

ना तुम ने किया, ना मैंने किया
ना तुम ने किया, ना मैंने किया
पर होना था प्यार, प्यार, प्यार हो गया
ना तुम ने किया, ना मैंने किया
पर होना था प्यार, प्यार, प्यार हो गया

ना तुम ने दिया, ना मैंने दिया
पर तेरा-मेरा, मेरा-तेरा, तेरा-मेरा
दोनों का दिल खो गया
ना तुम ने किया, ना मैंने किया

बिरह का मारा, पपीहा पुकारा
"फूलों की गलियों में जादू जगा क्या?
फूलों की गलियों में जादू जगा क्या?"
भँवरों ने कलियों से जाने कहा क्या
तुम ने सुना ना मैंने सुना, मैंने सुना

ना तुम ने सुना, ना मैंने सुना
आँखों की नींद, दिल का चैन खो गया
ना तुम ने किया, ना मैंने किया

ये दिल धड़कन हमारी है दुश्मन
इस दिल की आवाज़ पहचानते हैं
ये दिल धड़कन हमारी है दुश्मन
इस दिल की आवाज़ पहचानते हैं
लगता है, ये राज़ सब जानते हैं

ना तुम ने कहा, ना मैंने कहा
सारे जहाँ को पता हो गया
ना तुम ने किया, ना मैंने किया

है प्यार सब कुछ, ना तुम सोचो अब कुछ
है प्यार सब कुछ, ना तुम सोचो अब कुछ
लबों पे ना आए वो नाम है ये
ये प्यार क्या है, एक जाम है ये

ना तुम ने पिया, ना मैंने पिया
फिर भी ये कैसा नशा हो गया?
ना तुम ने किया, ना मैंने किया
पर होना था प्यार, प्यार, प्यार हो गया

ना तुम ने दिया, ना मैंने दिया
पर तेरा-मेरा, मेरा-तेरा, तेरा-मेरा
दोनों का दिल खो गया
ना तुम ने किया, ना मैंने किया
ना तुम ने किया, ना मैंने किया



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Laxmikant Kudalkar, Sharma Pyarelal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link