Leja Re (From "Leja Re")

To want me, you gotta know me
If you love me, you gotta show me
लेजा, लेजा, लेजा, लेजा-लेजा रे

मुझसे दूर कहीं ना जा, बस यहीं-कहीं रह जा
मैं तेरी दीवानी रे, अफ़सोस तुझे है क्या?
मुझसे दूर कहीं ना जा, बस यहीं-कहीं रह जा
मैं तेरी दीवानी रे, अफ़सोस तुझे है क्या?

तेरी-मेरी कहानी नई बन गई
तू मेरा हो गया, मैं तेरी हो गई
जहाँ जाए तू संग मुझे लेजा
लेजा, लेजा, लेजा-लेजा

लेजा-लेजा रे महकी रात में
चुरा के सारे रंग लेजा (सारे रंग लेजा)
रातें-रातें मैं भीगूँ साथ में, तू ऐसी मुलाक़ात दे जा
मुलाक़ात दे जा (Back it up now)

(Get 'em up, god...)

ये तेरी-मेरी बातें, ये मीठे-मीठे पल
ये भीगे-भीगे मौसम मिलें ना हमें कल
ये तेरी-मेरी बातें, ये मीठे-मीठे पल
ये भीगे-भीगे मौसम मिलें ना हमें कल

तेरे लिए मैं हूँ, मेरे लिए तू है
डर किस बात का है?
I wanna know you right
Boy, you got me real tight
Now I wanna hear you say

जहाँ जाए तू संग मुझे लेजा
लेजा, लेजा, लेजा (लेजा-लेजा)

लेजा-लेजा रे महकी रात में
चुरा के सारे रंग लेजा (सारे रंग लेजा)
रातें-रातें मैं भीगूँ साथ में, तू ऐसी मुलाक़ात दे जा
मुलाक़ात दे जा, लेजा (Back it up now)

लेजा, लेजा
(Get 'em up, god...) लेजा
लेजा, लेजा



Credits
Writer(s): Tanishk Bagchi, Irshad Kamil, Sandesh Shandilya, Rashmi Virag
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link