Chad Gayi Hai

हो पेग पहला यार के नाम का
करे दूजा काम दावा का
तीजे ने किया धमाका
हमने ताल पकड़ ली
जग करता चे चे चे चे
हम दारू खेँचें खेँचें
और भीग्या छे छे छे छे
चौबीस हो गयी

हो मेरा होश हुआ गुब्बारा
हम नाचें तारा रा रा
कोई दे दो अब वो सहारा
होये होये होये होये होये

के चढ़ गयी है
हो मुझको चढ़ गयी है
चढ़ गयी है
हो मुझको चढ़ गयी है
चढ़ गयी है
हो मुझको चढ़ गयी है

के थोड़ी लपक के चढ़ गयी
लपक के चढ़ गयी
लपक के चढ़ गयी है
हो मुझको लपक के चढ़ गयी
लपक के चढ़ गयी
चढ़ गयी, चढ़ गयी है

हो आज तो जलसा करना हमको
ना हो कोई अड़ंगा रे

ओहो हो हो, आज तो जलसा करना हमको
ना हो कोई अड़ंगा
चक-लक, चक-लक नाचे गाओ
नाच करो बेढंगा

ओ पीने का मिला बहाना
ना होश करे ना ठिकाना
गिर जाऊ तो मुझे उठाना

चढ़ गयी है
हो मुझको चढ़ गयी

चढ़ गयी है
हो मुझको चढ़ गयी है
चढ़ गयी है
हो मुझको चढ़ गयी है
के थोड़ी लपक के चढ़ गयी
लपक के चढ़ गयी
लपक के चढ़ गयी है
हो मुझको लपक के चढ़ गयी
लपक के चढ़ गयी
चढ़ गयी, चढ़ गयी है



Credits
Writer(s): Sachin Jigar, Vaibhav Shrivastava, Sachin Sanghvi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link