Naina

नैना भोले-भोले कुछ बोलें-बोलें
फिर हौले-हौले मन डोले-डोले
बाँहें खोले-खोले पर तोले-तोले
उड़े हौले-हौले, मन बोले-बोले

नैना भोले-भोले कुछ बोलें-बोलें
फिर हौले-हौले मन डोले-डोले
बाँहें खोले-खोले पर तोले-तोले
उड़े हौले-हौले, मन बोले-बोले

होता है जैसे नींदों में बोलना
बाँहों में डोलना, आँखों में तोलना

Hmm, होता है जैसे नींदों में बोलना
बाँहों में डोलना, आँखों में तोलना
होने लगा है जाने क्यूँ ऐसा
कुछ love जैसा मुझको हो रहा

नैना भोले-भोले कुछ बोलें-बोलें
फिर हौले-हौले मन डोले-डोले
बाँहें खोले-खोले पर तोले-तोले
उड़े हौले-हौले, मन बोले-बोले

ख़ुशबू नहीं मैं, ना मैं नमी सी
फिर भी हवा में रहूँ
कुछ तो बताओ, दिल की सुनाओ
ख़ामोशियों से कहूँ

हो, ख़ुशबू नहीं मैं, ना मैं नमी सी
फिर भी हवा में रहूँ
कुछ तो बताओ, दिल की सुनाओ
ख़ामोशियों से कहूँ

होता है जैसे बातों को मोड़ना
रस्मों को तोड़ना, ख़्वाबों को जोड़ना
होने लगा है जाने क्यूँ ऐसा
कुछ love जैसा मुझको हो रहा

पिछले दिनों से मुझको हुआ यूँ
ख़ुद में रहूँ मैं खोई
तन्हा ख़यालों में करती हूँ बातें
डर है, सुने ना कोई

Hmm, पिछले दिनों से मुझको हुआ यूँ
ख़ुद में रहूँ मैं खोई
तन्हा ख़यालों में करती हूँ बातें
डर है, सुने ना कोई

होता है जैसे नींदों में बोलना
बाँहों में डोलना, आँखों में तोलना
होने लगा है जाने क्यूँ ऐसा
कुछ love जैसा मुझको हो रहा
Hmm-mmm

नैना भोले-भोले कुछ बोलें-बोलें
फिर हौले-हौले मन डोले-डोले
बाँहें खोले-खोले पर तोले-तोले
उड़े हौले-हौले, मन बोले-बोले

नैना भोले-भोले कुछ बोलें-बोलें
फिर हौले-हौले मन डोले-डोले
बाँहें खोले-खोले पर तोले-तोले
उड़े हौले-हौले, मन बोले-बोले

नैना भोले-भोले कुछ बोलें-बोलें
फिर हौले-हौले मन डोले-डोले
बाँहें खोले-खोले पर तोले-तोले
उड़े हौले-हौले, मन बोले-बोले



Credits
Writer(s): Pritam, Amitabh Bhattacharya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link