Offo

दिल का दिमाग से झगड़ा लगाया कैसे?
पीछे के दरवाज़े से दबे पाँव आया कैसे?
थोड़ा सा कमीना, थोड़ा बेचारा है
इश्क़ भूत सही, पर ये भूत बड़ा ही प्यारा है

(Offo!) इसे, इसे डाँट के भगाऊँ?
(Offo!) या, या सीने से लगाऊँ?
(Offo!) इसे, इसे डाँट के भगाऊँ?
(Offo!) या, या सीने से लगाऊँ?
सर पे बिठाऊँ, या थप्पड़ लगाऊँ?
Offo!

देखो लेके आया है pocket में शरारतें
तेरे जैसी हैं ज़रा इसकी भी आदतें
ऊपर से गरम है, अंदर से नरम है
थोड़ा शरीफ़ भी है, थोड़ा-थोड़ा सा बेशरम है, है, है

(Offo!) इसे, इसे डाँट के भगाऊँ?
(Offo!) या, या सीने से लगाऊँ?
(Offo!) इसे, इसे डाँट के भगाऊँ?
(Offo!) या, या सीने से लगाऊँ?
सर पे बिठाऊँ, या थप्पड़ लगाऊँ?
Offo!

हैरत को भी हैरानियाँ होने लगी
अब होश में नादानियाँ होने लगी
बैठे हैं दिल एक दिल्लगी पे हार के
महँगी बड़ी मनमानियाँ होनें लगी

यारी के बहाने कंधा सहलाता है
फिर मौका मिलते ही ये पर फैलाता है
हदों के पार ही इसका इशारा है
इश्क़ भूत सही, पर ये भूत बड़ा ही प्यारा है

(Offo!) इसे, इसे डाँट के भगाऊँ?
(Offo!) या, या सीने से लगाऊँ?
(Offo!) इसे, इसे डाँट के भगाऊँ?
(Offo!) या, या सीने से लगाऊँ?
सर पे बिठाऊँ, या थप्पड़ लगाऊँ?
Offo!

Offo!
Offo!
Offo!



Credits
Writer(s): Ehsaan Noorani, Shankar Mahadevan, Loy Mendonsa, Amitabh Bhattacharya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link