Jashn-e-Ishqa

जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा
जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा
जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा (जश्न-ए-इश्क़ा)
जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा

दौर-ए-इश्क़ा एक जश्न है
लेकिन अपना अलग टशन है
ख़ूँ में सुलगी एक अगन है
बह के दिखलाएगा ये तेवर

दौर-ए-इश्क़ा एक जश्न है
लेकिन अपना अलग टशन है
ख़ूँ में सुलगी एक अगन है
बह के दिखलाएगा ये तेवर

चाहत के दर पे दिल का धरना है
ना मर के जीना, जी के मरना है
चाहत के दर पे दिल का धरना है
ना मर के जीना, जी के मरना है

तूफ़ाँ के हमदम, अंगारे हैं हम
धड़कन में थोड़ा सा बारूद है ख़्वाहिश का

जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा
जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा
जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा
जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा

जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा
जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा
जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा
जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा

लोहा जग, हम आरी, सब पे हैं हम भारी
आधा जग से याराना है, आधी रब से यारी
लोहा जग, हम आरी, सब पे हैं हम भारी
आधा जग से याराना है, आधी रब से यारी

चलता है सिक्का, हुक्मों का इक्का
बनता अपना हर एक दिन ही शोला सा आतिश का

जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा
जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा
जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा
जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा

जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा
जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा
जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा
जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा

जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा
(जश्न-ए-इश्क़ा)
जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा

दिल की भट्टी डाले ग़म के कोयले काले
लोगों की बातों से लाखों रूह पे पड़ गए छाले
दिल की भट्टी डाले ग़म के कोयले काले
लोगों की बातों से लाखों रूह पे पड़ गए छाले

ज़ख्मों को सहला, ये दिल ना बहला
दिल भी जैसे एक तारा है अपनी ही गर्दिश का

जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा
जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा
जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा
जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा

जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा
जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा
जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा
जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा

जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा
जश्न-ए-इश्क़ा, जश्न-ए-इश्क़ा



Credits
Writer(s): Sohail Sen, Irshad Kamil
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link