Tune Maari Entriyaan

ओ सोना... ओ सोना...
तूने मारी entryयां रे
दिल में बजी घंटियाँ रे

तूने मारी entryयां रे
दिल में बजी घंटियाँ रे

दिल की सुन commentryयां रे
प्यार की guaranteeयाँ रे

अरे ताड़ा ताड़ी करना, ना अब नहीं सुधारना
फूटने लगा है, अरे चाहतों का झरना

दिल की ना मरम्मतें हों
ना कोई warrantyयाँ रे
तूने मारी entryयां रे
दिल में बजी घंटियाँ रे

सीटी वीटी, आँखें वांखें, ना यूं मारो
फैंको ना चाहत के दाने
हाँ, मजनू-राँझे सारे झूठे हैं यहाँ पे
झूठे हैं दिल के फसाने

हो, चाहे तो, ले ले तू
वफा की आज कसमें-वसमें
हो, ना हूँ मैं, ना है दिल
ज़रा भी देख अपने बस में, बस में

पीछे मेरी आशिक़ों
पीछे मेरी आशिक़ों की
पूरी पूरी countryयाँ रे
हो मैंने मारी entryयां रे
दिल में बाजे घंटियाँ रे

हाँ मीठी मीठी बातें, करके आना चाहे
भीड़ से नज़दीक प्यारे
हाँ भोले पंछी तू ना समझे के मैं क्या हूँ
शोलों को समझे तू तारे

हो, जो भी है, जैसी है
मेरी है जान मैंने माना(माना माना)
हो,जो भी हो, जैसे हो
मैंने है यार तुझको पाना पाना

सेंटी हो के बातें भी, अरे सेंटी हो के बातें भी
तू कर रहा है सेंटियाँ रे,

हाँ मैंने मारी entryयां रे
दिल में बाजे घंटियाँ रे

अरे ताड़ा ताड़ी करना
ना अब नहीं सुधरना
फूटने लगा है, अरे चाहतों का झरना

दिल की ना मरम्मतें हों
ना कोई warrantyयाँ रे
हो हो तूने मारी entryयां रे
दिल में बजी घंटियाँ रे, टंग



Credits
Writer(s): Sohail Sen, Irshad Kamil
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link