Bindiya Chamakne Lagi

ਪਿੰਡ ਦੀ ਗਲੀ ਵਿੱਚ ਵੱਜੀ ਸ਼ਹਿਨਾਈ
अंबिया में लग गया बोर
मेरे सपनों दा सेहरा सजा के
आया माही चित्त चोर

सँवरने लगे हम तेरे प्यार में
सँवरने लगे हम तेरे प्यार में
सँवरने लगे हम तेरे प्यार में
सँवरने लगे हम तेरे प्यार में

बिंदियाँ चमकने लगी, चूड़ी खनकने लगी
बिंदियाँ चमकने लगी, चूड़ी खनकने लगी
पायल छनकने लगी, साँसें महकने लगी
ओ सजना, सँवरने लगे हम तेरे प्यार में
सँवरने लगे हम तेरे प्यार में
सँवरने लगे हम तेरे प्यार में

बिंदियाँ चमकने लगी, चूड़ी खनकने लगी
पायल छनकने लगी, साँसें महकने लगी
ओ सजना, सँवरने लगे हम तेरे प्यार में
सँवरने लगे हम तेरे प्यार में
सँवरने लगे हम तेरे प्यार में

आँखों-आँखों में, बस बातों-बातों में
ले गया दिल चुरा के ਮਾਹੀਆ तू
खोए रहते है हम तनहा रातों में
ले गया नींद उड़ा के ਸੋਹਣੀਆ तू

कैसी जोबन की अंगड़ाई? काटे ना कटती तनहाई
रूप-रंग पे छाया जादू, होने लगे हम तो बेक़ाबू
ओ सजना, सँवरने लगे हम तेरे प्यार में
सँवरने लगे हम तेरे प्यार में
सँवरने लगे हम तेरे प्यार में

बिंदियाँ चमकने लगी, चूड़ी खनकने लगी
पायल छनकने लगी, साँसें महकने लगी

(ਓ ਸੱਜਣਾ ਵੇ, ਸੱਜਣਾ ਵੇ, ਸੱਜਣਾ ਵੇ, ਸੱਜਣਾ ਵੇ)
(ਸੱਜਣਾ ਵੇ, ਸੱਜਣਾ ਵੇ, ਸੱਜਣਾ ਵੇ, ਸੱਜਣਾ ਵੇ)
(ਸੱਜਣਾ ਵੇ, ਸੱਜਣਾ ਵੇ, ਸੱਜਣਾ ਵੇ, ਸੱਜਣਾ ਵੇ)

दिल है दीवाना, है सब से बेगाना
आसाँ नहीं है इसको समझाना
कहना ना माने, बेचैनी ना जाने
मुश्किल बड़ा किसी से दिल लगाना

लगते हैं सपने सिंदूरी, तेरा इश्क़ हमारा गहना
बसना है तेरी गलियों में, बिन तेरे हमको नहीं रहना
ओ सजना, सँवरने लगे हम तेरे प्यार में
सँवरने लगे हम तेरे प्यार में
सँवरने लगे हम तेरे प्यार में

हो, यादें उभरने लगी, ख्वाहिश मचलने लगी
धड़कन बहकने लगी, चाहत तड़पने लगी
ओ जानाँ, सँवरने लगे हम तेरे प्यार में
सँवरने लगे हम तेरे प्यार में
सँवरने लगे हम तेरे प्यार में



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link