Yeh Dil To Mila Hai

ये दिल तो मिला है
सिर्फ़ तुझे प्यार करने के लिए
ये आँखें मिली हैं
बस तेरा दीदार करने के लिए

तौबा, मेरी तौबा, सोचा भी नहीं था
ऐसा हाल होगा इश्क़ में

ये दिल तो मिला है
सिर्फ़ तुझे प्यार करने के लिए
ये आँखें मिली हैं
बस तेरा दीदार करने के लिए

तौबा, मेरी तौबा, सोचा भी नहीं था
ऐसा हाल होगा इश्क़ में

ये दिल तो मिला है
सिर्फ़ तुझे प्यार करने के लिए
ये आँखें मिली हैं
बस तेरा दीदार करने के लिए

क्यूँ, जाने क्यूँ यूँ लगी लगन
बदला मिज़ाज, बेख़बर है मन
इश्क़ का है ये कौन सा मक़ाम?
ना मिले यहाँ एक पल आराम
बेचैन करने लगा है ये दीवानापन

ये धड़कन मिली है
सिर्फ़ तुझे प्यार करने के लिए
ये आँखें मिली हैं
बस तेरा दीदार करने के लिए

प्यार की गली, ख़्वाब का शहर
हर जगह तुझे देखे नज़र
ज़ोर ना चले जज़्बात पर
दे दिया तुझे जान-ओ-जिगर
तेरे बिना अब तो मुश्किल है मेरा गुज़र

ये साँसें मिली हैं
सिर्फ़ तुझे प्यार करने के लिए
ये आँखें मिली हैं
बस तेरा दीदार करने के लिए

तौबा, मेरी तौबा, सोचा भी नहीं था
ऐसा हाल होगा इश्क़ में

ये दिल तो मिला है
सिर्फ़ तुझे प्यार करने के लिए
सिर्फ़ तुझे प्यार करने के लिए
सिर्फ़ तुझे प्यार करने के लिए



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link