Mat Ja Re (From "Tanu Weds Manu Returns)

दूर तलक है सूना फ़लक
अब ढूँढें तुझको कहाँ?
तू है किधर? ना आए नज़र
हाँ, सुन ले ये इल्तिजा

मत जा रे, मत जा
मत जा रे, मत जा
मत जा रे, मत जा
मत जा रे, मत जा
तेरी कमी है, साँसें थमी हैं
तन्हा है दिल मेरा

दूर तलक है सूना फ़लक
अब ढूँढें तुझको कहाँ?
तू है किधर? ना आए नज़र
हाँ, सुन ले ये इल्तिजा

मत जा रे, मत जा
मत जा रे, मत जा
मत जा रे, मत जा
मत जा रे, मत जा
तेरी कमी है, साँसें थमी हैं
तन्हा है दिल मेरा

ये कौन सा रिश्ता है?
तेरी आँखों से रिसता है
ये कौन सा रिश्ता है?
तेरी आँखों से रिसता है

दो दिल के पाटों में ये बँटता है, पिसता है
दो दिल के पाटों में ये बँटता है, पिसता है
ज़िद पे बस दिल को अपने तू ऐसे ना झुठला

मत जा रे, मत जा
मत जा रे, मत जा
मत जा रे, मत जा
मत जा रे, मत जा
तेरी कमी है, साँसें थमी हैं
तन्हा है दिल मेरा

दिल इश्क़ से बिंधा है
एक ज़िद्दी परिंदा है
दिल इश्क़ से बिंधा है
एक ज़िद्दी परिंदा है

उम्मीदों से है घायल, उम्मीद पे ज़िंदा है
उम्मीदों से है घायल, उम्मीद पे ज़िंदा है
आस-भरी अरदास को तू ऐसे ना ठुकरा

मत जा रे, मत जा
मत जा रे, मत जा
मत जा रे, मत जा
मत जा रे, मत जा
तेरी कमी है, साँसें थमी हैं
तन्हा है दिल मेरा



Credits
Writer(s): Amitava Sarkar, Raj Shekhar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link