Ho Gaya Hai Pyar (From "Tanu Weds Manu Returns")

हो गया है प्यार तुमसे, तुम्हीं से एक बार फिर से
बोलो, अब क्या करें? बोलो, क्या करें?
हो गया है प्यार तुमसे, तुम्हीं से एक बार फिर से
बोलो, अब क्या करें? बोलो, क्या करें?

पिछले मौसम से धूप के कुछ क़िस्से
दिल जाके ले आए और हमको सुनाएँ

बीती उन रातों में जा-जाके जागे
पहली दफ़ा जैसे तुम पे फिर से जाम रे

हो गया है प्यार तुमसे, तुम्हीं से एक बार फिर से
बोलो, अब क्या करें? बोलो, क्या करें?

बोलो, क्या करें?

नसीहतें ना मानी, अपनी बुने कहानी
मशवरे ना माने, क्या-क्या करें बहाने

दिल रुई का रेशा, तू हवा जैसा, तेरी तरफ़ ही उड़े
पहली दफ़ा जैसे तुम पे फिर से जाम रे

हो गया है प्यार तुमसे, तुम्हीं से एक बार फिर से
बोलो, अब क्या करें? बोलो, क्या करें?
हो गया है प्यार तुमसे, तुम्हीं से एक बार फिर से
बोलो, अब क्या करें? बोलो, क्या करें?



Credits
Writer(s): Amitava Sarkar, Raj Shekhar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link