Nainowale Ne

हमारे साथ मेवाड़ चलेंगी पद्मावती?
हमारी पत्नी बनकर?

नैनों वाले ने, ओ-ओ
नैनों वाले ने छेड़ा मन का प्याला
छलकाई मधुशाला
मेरा चैन, रैन, नैन अपने साथ ले गया

नैनों वाले ने, आहा, नैनों वाले ने...
नैनों वाले ने छेड़ा मन का प्याला
छलकाई मधुशाला
मेरा चैन, रैन, नैन अपने साथ ले गया

पग-पग डोलूँ रे, हो
पग-पग डोलूँ रे, डगमग सी मैं चलती
हूँ जगमग लौ सी जलती
तेरे नैनों की कैसी मदिरा?

थर-थर काँपूँ रे, तेरे तीर से छिपती
चंदन पे नाग सी लिपटी, मैं बेहोश, तू नशा
ऐसी मोह की दशा
मेरा चैन, रैन, नैन अपने साथ ले गया

नैनों वाले ने, आहा, नैनों वाले ने...
नैनों वाले ने छेड़ा मन का प्याला
छलकाई मधुशाला
मेरा चैन, रैन, नैन अपने साथ ले गया



Credits
Writer(s): Siddharth, Sanjay Navin Bhansali, Garima
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link