Muskaanein Jhooti Hai

रात में ही जागते हैं
ये गुनाहों के घर
इनकी राहें खोले बाहें
जो भी आये इधर (आ हा)
ये है गुमराहों का रास्ता
मुस्कानें झूठी है
पहचानें झूठी है
रंगीनी है छाई
फिर भी है तन्हाई
कल इन्ही गलियों में
इन मसली कलियों में
तो ये धूम थी
जो रूह प्यासी है
जिसमें उदासी है
वो है घुमती
सबको तलाश वोही
समझे ये काश कोई

ये है गुमराहों का रास्ता
मुस्कानें झूठी है
पहचानें झूठी है
रंगीनी है छाई
फिर भी है तन्हाई

हल्के उजालों में
हल्के अंधेरों में जो एक राज़ है
क्यूँ खो गया है वो
क्या हो गया है की वो नाराज़ है
ऐ रात इतना बता, तुझको तो होगा पता
(आ हा)

ये है गुमराहों का रास्ता
मुस्कानें झूठी है
पहचानें झूठी है
रंगीनी है छाई
फिर भी है तन्हाई
मुस्कानें झूठी है
पहचानें झूठी है
रंगीनी है छाई
फिर भी है तन्हाई



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Ram Sampath
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link