Jee Le Zaraa (Remix By Mikey Mccleary)

मैं हूँ गुमसुम, तू भी खामोश है
सच है, समय का ही सब दोष है
धड़कन-धड़कन एक ग़म रहता है
Whoa, जाने क्यूँ फिर भी दिल कहता है

जी ले ज़रा, जी ले ज़रा
कहता है दिल, "जी ले ज़रा"
ऐ हमसफ़र, ऐ हमनवा
आ, पास आ, जी ले ज़रा

है ज़िंदगी माना दर्द भरी
फिर भी इसमें ये राहत भी है
मैं हूँ तेरा और तू है मेरी
यूँ ही रहें हम, ये चाहत भी है

आ, दिल के दरवाज़े हम खोलें
हो, आ, हम दोनों जी भर के रो लें

जी ले ज़रा, जी ले ज़रा
कहता है दिल, "जी ले ज़रा"
ऐ हमसफ़र, ऐ हमनवा
आ, पास आ, जी ले ज़रा

ग़म के ये बादल गुज़र जाने दे
अब ज़िंदगी को निखर जाने दे
छोड़ दे अब यादों के दुख सहना
Whoa, सुन भी ले जो दिल का है कहना

जी ले ज़रा, जी ले ज़रा
कहता है दिल, "जी ले ज़रा"
ऐ हमसफ़र, ऐ हमनवा
आ, पास आ, जी ले ज़रा

जी ले ज़रा
जी ले ज़रा



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Ram Sampath
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link