Hai Yehi Zindagi

जाने कहाँ पे भटकी थी ज़िंदगी
वो आँसू थे जिनको मैं समझा था ख़ुशी
जाने कहाँ पे भटकी थी ज़िंदगी
वो आँसू थे जिनको मैं समझा था ख़ुशी

बेवजह जिया अब तक
पता ना था, आज जाना है
वक़्त के छोटे से इक पल में है सदियों की ख़ुशी

है ये ही ज़िंदगी
है सदियों की ख़ुशी
है ये ही ज़िंदगी

राहों में राहें ख़ुदा की मिल गई
हो उन पे अब चलना, नहीं जाना है कहीं
राहों में राहें ख़ुदा की मिल गई
हो उन पे अब चलना, नहीं जाना है कहीं

रोशनी ना थी ऐसी कभी पहले इन निगाहों में
आज जो मिला ख़ुद को
लगा मुझको मैं पहले सा नहीं

है ये ही ज़िंदगी
है सदियों की ख़ुशी
है ये ही ज़िंदगी



Credits
Writer(s): Kumaar, Meet Brothers Anjjan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link