Wajah Tum Ho

हम जो हर मौसम पे मरने लगे
वजह तुम हो, वजह तुम हो
हम जो शेर-ओ-शायरी करने लगे
वजह तुम हो, वजह तुम हो

बिखरे-बिखरे से थे हम पहले, अब सँवरने लगे
तुम्हारी गलियों से रोज़ाना जो हम गुज़रने लगे

वजह तुम हो, वजह तुम हो
वजह तुम हो, वजह तुम हो

ऐसे पहले ना थे, जैसे हैं हम आजकल
ऐसे पहले ना थे, जैसे हैं हम आजकल
तुम्हारे सिवा किसी और से हैं मिलते कम आजकल
तुम्हारे सिवा किसी और से हैं मिलते कम आजकल

इश्क़ के रस्ते उतरने लगे
वजह तुम हो, वजह तुम हो
वजह तुम हो, वजह तुम हो

ढूँढूँ जब मैं तुझे, तू मेरे अंदर ही मिले
ढूँढूँ जब मैं तुझे, तू मेरे अंदर ही मिले
कहाँ पे तू हो शुरू, कहाँ मैं ख़तम पता ना चले
कहाँ पे तू हो शुरू, कहाँ मैं ख़तम पता ना चले

ज़रा-ज़रा से हम बदलने लगे
वजह तुम हो, वजह तुम हो

बिखरे-बिखरे से थे हम पहले, अब सँवरने लगे
तुम्हारी गलियों से रोज़ाना जो हम गुज़रने लगे

वजह तुम हो, वजह तुम हो
वजह तुम हो, वजह तुम हो



Credits
Writer(s): Baman, Manoj Muntashir Shukla
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link