Meharban

मेहरबाँ, मेहरबाँ
ना तुझ सा कोई मेहरबाँ
मेहरबाँ, मेहरबाँ
ना तुझ सा कोई मेहरबाँ
मेहरबाँ...

मेरी गलतियों का नहीं अंत कोई
तेरी रहमतों की भी गिनती कहाँ है
मेरी गलतियों का नहीं अंत कोई
तेरी रहमतों की भी गिनती कहाँ है

ना मुझ सा ही कोई गुनहगार होगा
ना मुझ सा ही कोई गुनहगार होगा
ना तुझ सा ही दाता कोई मेहरबाँ है
ना तुझ सा ही दाता कोई मेहरबाँ है

बहुत ना समझ हूँ, बहुत बेखबर हूँ
बहुत दिन से खाली मैं एक टूटा घर हूँ
बहुत ना समझ हूँ, बहुत बेखबर हूँ
बहुत दिन से खाली मैं एक टूटा घर हूँ

तुम आओ तो आए ये सारी बहारें
तुम आओ तो आए ये सारी बहारें
तुम्हारे बिना तो फिज़ा ही फिज़ा है
तुम्हारे बिना तो फिज़ा ही फिज़ा है
ना तुझ सा ही दाता कोई मेहरबाँ है

मुझे बेसहारा ना समझे ज़माना
है इनके चमन में मेरा आशियाना
मुझे बेसहारा ना समझे ज़माना
है इनके चमन में मेरा आशियाना

अगर तुम कहो तो मैं दुनिया से कह दूँ
अगर तुम कहो तो मैं दुनिया से कह दूँ
मेरे तुम पिता हो और ये मेरी माँ है
मेरे तुम पिता हो और ये मेरी माँ है

ना तुझ सा ही दाता कोई मेहरबाँ है

ना चरणों से अपने कभी दूर करना
नहीं जी सकूँगा तेरे बिन मैं वरना
ना चरणों से अपने कभी दूर करना
नहीं जी सकूँगा तेरे बिन मैं वरना

तेरे हुकम में और तेरे संग बीते
तेरे हुकम में और तेरे संग बीते
विवेक अपने जीवन का जितना समा है
विवेक अपने जीवन का जितना समा है

ना तुझ सा ही दाता कोई मेहरबाँ है
ना तुझ सा ही दाता कोई मेहरबाँ है



Credits
Writer(s): Arvind Kumar, Sant Nirankari Mission
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link