Tu Mila Hai

तू मिला तो मिल गई है हर खुशी
तू मिला तो मिल गई है हर खुशी

तुझसे जीना...
तुझसे जीना सीख ली है ज़िंदगी
तू मिला तो मिल गई है हर खुशी
तू मिला तो...

तू तो हरजां है मगर उनके लिए
तू तो हरजां है मगर उनके लिए
तू तो हरजां है मगर उनके लिए
जिनपे ये नज़रें इनायत हैं तेरी
जिनपे ये नज़रें इनायत हैं तेरी

तुझसे जीना...
तुझसे जीना सीख ली है ज़िंदगी
तू मिला तो मिल गई है हर खुशी
तू मिला तो...

हमने देखा तंग नज़री से तुझे
हमने देखा तंग नज़री से तुझे
हमने देखा तंग नज़री से तुझे
हमने देखा तंग नज़री से तुझे
तुझसे बदले में मिली दरियादिली
तुझसे बदले में मिली दरियादिली

तुझसे जीना...
तुझसे जीना सीख ली ज़िंदगी
तू मिला तो मिल गई है हर खुशी
तू मिला तो...

हम गुनाहों से ही बाबस्ताँ रहें
हम गुनाहों से ही बाबस्ताँ रहें
हम गुनाहों से ही बाबस्ताँ रहें
रहनुमाई तेरी जब तक ना मिली
रहनुमाई तेरी जब तक ना मिली

तुझसे जीना...
तुझसे जीना सीख ली है ज़िंदगी
तू मिला तो मिल गई है हर खुशी
तू मिला तो...

मैं विवेक अपने से भी वाकिफ़ ना था
मैं विवेक अपने से भी वाकिफ़ ना था
मैं विवेक अपने से भी वाकिफ़ ना था
मैं विवेक अपने से भी वाकिफ़ ना था
तूने अल्लाह से करा दी दोस्ती
तूने अल्लाह से करा दी दोस्ती

तुझसे जीना...
तुझसे जीना सीख ली है ज़िंदगी
तू मिला तो मिल गई है हर खुशी
तू मिला तो मिल गई है हर खुशी

तुझसे जीना...
तुझसे जीना सीख ली है ज़िंदगी
तू मिला तो मिल गई है हर खुशी
तू मिला तो मिल गई है हर खुशी



Credits
Writer(s): Arvind Kumar, Sant Nirankari Mission, Shubhdeep Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link