Dhire Dhire Aap Mere

धीरे-धीरे आप मेरे
दिल के मेहमाँ हो गए

धीरे-धीरे आप मेरे
दिल के मेहमाँ हो गए

पहले जाँ, फिर जान-ए-जाँ
फिर जान-ए-जानाँ हो गए

धीरे-धीरे आप मेरे
दिल के मेहमाँ हो गए
हो, धीरे-धीरे आप मेरे
दिल के मेहमाँ हो गए

पहले जाँ, फिर जान-ए-जाँ
फिर जान-ए-जानाँ हो गए

धीरे-धीरे आप मेरे
दिल के मेहमाँ हो गए

ये है करम आपका
तुम ने मुझे चुन लिया
अब चाहे कुछ ना कहो
हम ने सब सुन लिया

पहले जाँ, फिर जान-ए-जाँ
फिर जान-ए-जानाँ हो गए

धीरे-धीरे आप मेरे
दिल के मेहमाँ हो गए
धीरे-धीरे आप मेरे
दिल के मेहमाँ हो गए

पागल जवानी तेरी
क़ातिल तुम्हारी अदा
ऐसा चढ़ा दोनों पे
आशिक़ी का नशा

पहले जाँ, फिर जान-ए-जाँ
फिर जान-ए-जानाँ हो गए

धीरे-धीरे आप मेरे
दिल के मेहमाँ हो गए
धीरे-धीरे आप मेरे
दिल के मेहमाँ हो गए

पहले जाँ, फिर जान-ए-जाँ
फिर जान-ए-जानाँ हो गए



Credits
Writer(s): Anu Malik, Majrooh Sultanpuri, Anwar Sagar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link