Ishqa

इश्क़ा-इश्क़ा, बदमाशी करे इश्क़ा
इश्क़ा-इश्क़ा, जग से ना डरे इश्क़ा
दिल की चोरी, है ख़ाब यही इस का
इश्क़ा-इश्क़ा, बदमाशी करे इश्क़ा

ज़्यादा मैं तो नहीं कहती, थोड़ा सा यार बिगड़ जा
होंटों से कुछ ना करना, आँखों से कुछ भी कर जा
हाँ, ज़्यादा मैं तो नहीं कहती, थोड़ा सा यार बिगड़ जा
होंटों से कुछ ना करना, आँखों से कुछ भी कर जा

(कर जा, कुछ भी कर जा)
(कर जा, कुछ भी कर जा)
(कर जा, कुछ भी कर जा)
(कर जा, कुछ भी कर जा)

पल-दो-पल की शराफ़त है, बाक़ी बिगड़ी सी आदत है
बच के रहना ज़रा हम से, जहाँ हम से सलामत है
पल-दो-पल की शराफ़त है, बाक़ी बिगड़ी सी आदत है
बच के रहना ज़रा हम से, जहाँ हम से सलामत है

ज़्यादा मैं तो नहीं कहती, थोड़ा सा यार बिगड़ जा
होंटों से कुछ ना करना, आँखों से कुछ भी कर जा
हाँ, ज़्यादा मैं तो नहीं कहती, थोड़ा सा यार बिगड़ जा
होंटों से कुछ ना करना, आँखों से कुछ भी कर जा

(कर जा, I'm forcing, कुछ भी कर जा)
(कर जा, कुछ भी कर जा)
(कर जा, I'm forcing, कुछ भी कर जा)
(कर जा, कुछ भी कर जा)



Credits
Writer(s): Pritam Chakraborty, Rakesh Kumar Pal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link