Aao Mil Jaye

आओ मिल जाये हम सुगंध और सुमन की तरह
आओ मिल जाये हम सुगंध और सुमन की तरह
एक हो जाये, एक हो जाये चलो जान और बदन की तरह
आओ मिल जाये हम सुगंध और सुमन की तरह
आओ मिल जाये हम सुगंध और सुमन की तरह
एक हो जाये चलो जान और बदन की तरह
आओ मिल जाये हम सुगंध और सुमन की तरह

दिल के मंदिर में सज़ा रखी हैं मूरत तेरी
मेरे जीने की तो सूरत हैं ये सूरत तेरी
दिल के मंदिर में सज़ा रखी हैं मूरत तेरी
मेरे जीने की तो सूरत हैं ये सूरत तेरी
रात दिन साथ रहो, रात दिन साथ रहो सीने में धड़कन की तरह
आओ मिल जाये हम सुगंध और सुमन की तरह
आओ मिल जाये हम सुगंध और सुमन की तरह
एक हो जाये चलो जान और बदन की तरह
आओ मिल जाये हम सुगंध और सुमन की तरह

एक जीवन की खूशी तुम ने दी एक एक पल में
भर दिया सारे जग का प्यार मेरे आँचल में
एक जीवन की खूशी तुम ने दी एक एक पल में
भर दिया सारे जग का प्यार मेरे आँचल में
प्यार का एक भी पल, प्यार का एक भी पल प्यारा हैं जीवन की तरह
आओ मिल जाये हम सुगंध और सुमन की तरह
आओ मिल जाये हम सुगंध और सुमन की तरह
एक हो जाये चलो जान और बदन की तरह
आओ मिल जाये हम सुगंध और सुमन की तरह



Credits
Writer(s): Shyamlal Harlal Rai Indivar, Jagjit Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link