Kitne Ahsan Kiye Tumne Humpe

तुमने क्या-क्या किया है हमारे लिए
तुमने क्या-क्या किया है हमारे लिए
हम ना कर पाएँ कुछ भी तुम्हारे लिए

तुमने क्या-क्या किया है हमारे लिए
हम ना कर पाएँ कुछ भी तुम्हारे लिए
तुमने क्या-क्या किया है हमारे लिए

कितने एहसाँ किए तुमने हम पे, सनम
१०० जनम तुमको दे दें तो वो भी है कम
कितने एहसाँ किए तुमने हम पे, सनम
१०० जनम तुमको दे दें तो वो भी है कम

तुमने पतझड़ को सावन के धारे दिए
तुमने अश्कों के बदले सितारे दिए
तुमने क्या-क्या किया है हमारे लिए

तुमको मालूम था नाव बह जाएगी
ये थपेड़े ना तूफ़ाँ के सह पाएगी
तुमको मालूम था नाव बह जाएगी
ये थपेड़े ना तूफ़ाँ के सह पाएगी

फिर भी बाँहों के तुमने सहारे दिए
तुमने डूबे हुओं को किनारे दिए
तुमने क्या-क्या किया है हमारे लिए
हम ना कर पाएँ कुछ भी तुम्हारे लिए
तुमने क्या-क्या किया है हमारे लिए



Credits
Writer(s): Jagjit Singh Dhiman, Indivar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link