Hasna Hasana

दो पल की ये ज़िंदगी है, मेरी जाँ, जी लो इसको
जाने कल आए ना आए, मेरी जाँ, जी लो हर पल को
ख़ुशी के साथ ग़म भी जुड़े हैं, करें क्या?

तो ग़मों को गले लगा लो और अपना लो, जान-ए-जाँ

हँसना-हँसाना, ग़म को भुलाना
हँसना-हँसाना, ग़म को भुलाना
हँसना-हँसाना, ग़म को भुलाना
हँसना-हँसाना, ग़म को भुलाना

ओ, एक दिन तो मरना ही है, मेरी जाँ, हम सभी को
जीने की मोहलत मिलती है, मेरी जाँ, हर किसी को
जी नहीं पाता है हर कोई, करें क्या? (करें क्या?)

तो चलो, हम इन्हें बता दें, जीना सिखा दें, जान-ए-जाँ

हँसना-हँसाना, ग़म को भुलाना
हँसना-हँसाना, ग़म को भुलाना
हँसना-हँसाना, ग़म को भुलाना
हँसना-हँसाना, ग़म को भुलाना

पैरों के नीचे ज़मीं लेकिन नज़र आसमाँ पर
अपने ही हाथों से किस्मत लिखें बादलों पर
सितारों की ही तरह काश मेरे...

हम ख़ुशी से झिलमिलाएँ और मुस्कुराएँ, जान-ए-जाँ

हँसना-हँसाना, ग़म को भुलाना
हँसना-हँसाना, ग़म को भुलाना
हँसना-हँसाना, ग़म को भुलाना
हँसना-हँसाना, ग़म को भुलाना



Credits
Writer(s): Vasuda Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link