Naina Yeh

काश ऐसा हो कभी यूँही तुमसे मिलूँ
ढेर सारी रात भर बातें तुमसे करूँ
मेरी नींदों से है करते मुझको जुदा

साँवरे से, बावरे से दो नैना ये
साँवरे से, बावरे से दो नैना ये
नैना ये
नैना ये
नैना ये
नैना ये

भागे है ये कहाँ
ढूँढे है ये किसे
मन मेरा ये पागल हो गया
नहीं है तू जहाँ
रुके ये न वहाँ
ये तो जैसे बादल हो गया
नीचे आएगा ये
पलके खोलो ज़रा

साँवरे से, बावरे से दो नैना ये
साँवरे से, बावरे से दो नैना ये
नैना ये
नैना ये
नैना ये
नैना ये

पीछे पीछे तेरे चले ख्वाब मेरे
मैं तो तेरी परछाई सी हूँ
सूनी रातों में भी पायेगा तू मुझे
मैं तो तेरी तन्हाई सी हूँ
खामोशी सी मेरी बातें करते है ये

नैना ये
साँवरे से, बावरे से दो नैना ये
नैना ये
नैना ये
नैना ये
नैना ये



Credits
Writer(s): Piyush Shankar, Rashmi Virag
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link