Tera Hua Main Jab Se

डरे डरे, छीपे छीपे आपनो से
मील के भी जो ना मिले सपनो से
डरे डरे, छीपे छीपे आपनो से
मील के भी जो ना मिले सपनो से

खेलें जैसे, आँख मीचोली
लगे हैं जैसे सूल-झाने
एक पहेली
खेलें जैसे, आँख मीचोली
लगे हैं जैसे सूल-झाने
एक पहेली

बेबस हुवा तब से
तेरा हुवा मैं जब से
तेरा हुवा मैं जब से
तेरा हुवा मैं जब से
तेरा हुवा मैं जब से

थी कुछ बात्तें
बिन बोली तुझे क्या पता
हाँ मैंने माना
मेरी जाना
मैं था बावररा
ये दिल मैं तो था
पर मैं बयान कर न सका
हुवी मुझसे ही ऐसी खता

नींदे उड़ी तबसे
तेरा हुआ मैं जबसे
हाँ तेरा हुवा मैं जबसे

हैं, नया-नया अनजाना
सा जज़्बा मेरा
जो नज़रों ने नहीं देखा
वो कहना पड़ा
हुवा मंन-चला
सीखी नयी हर इक अदा
अभी सुनज़रा
दे ना सज़ा

खूद से मीला तब से
तेरा हुवा मैं जब से
हाँ तेरा हुवा मैं जब से

खेले जैसे आँख मिचोली
लगे हैं जैसे सुलझाने
एक पहेली
खेले जैसे आँख मिचोली
लगे हैं जैसे सुलझाने
एक पहेली
बेबस हुवा तबसे
तेरा हुवा मैं जबसे
तेरा हुवा मैं जबसे
तेरा हुवा मैं जबसे
तेरा हुवा मैं जब से



Credits
Writer(s): Pratibha Tiku Sharma, Oni Adil
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link