Pee Daala Maine

एक sip, एक sip करते-करते
पी गया peg पटियाला
एक peg ने इसको देखो
दीवाना कर डाला
(अरे, धन्नो, क्या कर डाला?)

Come on people at the party
Get on and move that booty
Get groove it, get nasty
Take a sip just gone crazy

एक sip, एक sip करते-करते
पी गया peg पटियाला
एक peg ने मुझको, यारों
दीवाना कर डाला

हाए, एक sip, एक sip करते-करते
पी गया peg पटियाला
एक peg ने मुझको, यारों
दीवाना कर डाला

हाए-होए, darling के एक इशारे से
तू गट-गट पी गया मारे से
Darling के एक इशारे से
तू गट-गट पी गया मारे से

पी डाला मैंने, पी डाला मैंने
पी डाला, hey

Peg पटियाला पी डाला
मैंने peg पटियाला
Peg पटियाला पी डाला
मैंने peg पटियाला
Peg पटियाला पी डाला

आय-हाए-हाए
जिस्म मेरे कि गर्मी से, हाए
खुद को ज़रा सँभालो
अंग-अंग है मेरा बहुत नशीला
पैमाने पर डालो

महफ़िल में कहीं बहक ना जाऊँ
मुझको गले लगा लो

मेरे दो नैनों के प्याले
मदहोश तुझे कर डाले
मेरे दो नैनों के प्याले
मदहोश तुझे कर डाले

कर डाला मेरा, कर डाला मेरा
छलनी सीना कर डाला

Peg पटियाला पी डाला
मैंने peg पटियाला
Peg पटियाला पी डाला
मैंने peg पटियाला
Peg पटियाला पी डाला

You got me feelin' fire
You're my one desire
Get up and do the twist
C'mon, c'mon and with this

Current लगे है तन-मन में
हाए, प्यार से जब तू छूता है
देख के मेरी अंगड़ाई
तुझे tension क्यूँ रे होता है?

हो, दीवाना जब कोई होता है
चैन-वैन सब खोता है

मैं भी हूँ तेरी सौदाई
तुझको ये समझ क्यूँ ना आयी?
मैं भी हूँ तेरी सौदाई
तुझको ये समझ क्यूँ ना आयी?

भर डाला मैंने, भार डाला मैंने
प्रेम प्याला भर डाला

Peg पटियाला पी डाला
मैंने peg पटियाला
Peg पटियाला पी डाला
तूने peg पटियाला
Peg पटियाला पी डाला
मैंने peg पटियाला पी डाला

ਓ, ਚੱਕ ਦੇ ਪੱਟੇ



Credits
Writer(s): Paramjeet Singh Sajan, Varinder Vizz
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link