Aap Baithe Hain Balin

उठा लो ज़रा ये पर्दा तुम तो कहीं चैन आए
कम से कम मेरा चाँद घूँघट से निकल जाए
कि मौत का दिन तो मुकर्रर है उसूल-ए-खुदा
कि मौत आने से पहले ही दम ना निकल जाए

नि सा सा सा सा रे गा रे गा रे गा रे गा
नि सा सा सा सा
नि सा सा सा सा रे गा रे गा रे गा रे गा
नि सा सा सा सा

आप बैठे हैं बालिन पे मेरी
मौत का ज़ोर चलता नहीं है
आप बैठे हैं बालिन पे मेरी
मौत का ज़ोर चलता नहीं है

आप बैठे हैं बालिन पे मेरी
मौत का ज़ोर चलता नहीं है
आप बैठे हैं बालिन पे मेरी
मौत का ज़ोर चलता नहीं है

मौत मुझ को गवारा है, लेकिन
क्या करूँ? दम निकलता नहीं है

नि सा सा सा सा रे गा रे गा रे गा रे गा
नि सा सा सा सा
नि सा सा सा सा रे गा रे गा रे गा रे गा
नि सा सा सा सा

कि तेरी नज़रों का है दिल ये मारा
कैसा जाहिल हुआ है, बेचारा
कि तेरी नज़रों का है दिल ये मारा
कैसा जाहिल हुआ है, बेचारा

कुछ बोलो भी इन नज़रों से
कि ये उर्दू समझता नहीं है
आप बैठे हैं बालिन पे मेरी
मौत का ज़ोर चलता नहीं है

आओ, बस जाओ तुम उस शहर में
जिस शहर में है मेरा ठिकाना
आओ, बस जाओ तुम उस शहर में
जिस शहर में है मेरा ठिकाना

रोशनी कर दो मेरे मकाँ में
यहाँ सूरज निकलता नहीं है
आप बैठे हैं बालिन पे मेरी
मौत का ज़ोर चलता नहीं है

आप बैठे हैं बालिन पे मेरी
मौत का ज़ोर चलता नहीं है
आप बैठे हैं बालिन पे मेरी
मौत का ज़ोर चलता नहीं है

मौत मुझ को गवारा है, लेकिन
क्या करूँ? दम निकलता नहीं है



Credits
Writer(s): Manan Bhardwaj
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link