Hum Bhool Gaye Har Baat

हम भूल गए रे हर बात, मगर तेरा प्यार नहीं भूले
हम भूल गए रे हर बात, मगर तेरा प्यार नहीं भूले

क्या-क्या हुआ दिल के साथ
क्या-क्या हुआ दिल के साथ, मगर तेरा प्यार नहीं भूले
हम भूल गए रे हर बात, मगर तेरा प्यार नहीं भूले

दुनिया से शिकायत क्या करते? जब तूने हमें समझा ही नहीं
दुनिया से शिकायत क्या करते? जब तूने हमें समझा ही नहीं
गैरों को भला क्या समझाते? जब अपनों ने समझा ही नहीं

तूने छोड़ दिया रे मेरा हाथ
तूने छोड़ दिया रे मेरा हाथ, मगर तेरा प्यार नहीं भूले

क्या-क्या हुआ दिल के साथ
क्या-क्या हुआ दिल के साथ, मगर तेरा प्यार नहीं भूले
हम भूल गए रे हर बात, मगर तेरा प्यार नहीं भूले

कसमें खा कर वादे तोड़े, हम फ़िर भी तुझे ना भूल सके
कसमें खा कर वादे तोड़े, हम फ़िर भी तुझे ना भूल सके
झूले तो पड़े बागों में, मगर हम बिन तेरे ना झूल सके
सावन में जले रे दिन-रात, मगर तेरा प्यार नहीं भूले

क्या-क्या हुआ दिल के साथ
क्या-क्या हुआ दिल के साथ, मगर तेरा प्यार नहीं भूले
हम भूल गए रे हर बात, मगर तेरा प्यार नहीं भूले
हम भूल गए रे हर बात, मगर तेरा प्यार नहीं भूले



Credits
Writer(s): Naseem Begum
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link