Chikni Chameli - Arrived Version

बिच्छू मेरे नैना, बड़ी ज़हरीली ਅੱਖ मारे
कमसिन कमरिया साली, एक ठुमके से ਲੱਖ मारे

हो, बिच्छू मेरे नैना, बड़ी ज़हरीली ਅੱਖ मारे
कमसिन कमरिया साली, एक ठुमके से ਲੱਖ मारे

Note हज़ारों के खुल्ला छुट्टा कराने आई
हुस्न की तीली से बीड़ी-चिलम जलाने आई

आई चिकनी चमेली, छुप के अकेली
पौआ चढ़ा के आई
आई चिकनी चमेली, छुप के अकेली
पौआ चढ़ा के आई

आई चिकनी चमेली, छुप के अकेली
पौआ चढ़ा के आई
आई चिकनी चमेली, छुप के अकेली
पौआ चढ़ा के आई

जंगल में आज मंगल करूँगी, भूखे शेरों से खेलूँगी मैं
मक्खन जैसी हथेली पे जलते अंगारे ले लूँगी मैं
हाय, गहरे पानी की मछली हूँ राजा, घाट-घाट दरियों में घूमी हूँ मैं
तेरी नज़रों की लहरों से हार के आज डूबी हूँ मैं

Hey, जानलेवा जलवा है, देखने में हलवा है
जानलेवा जलवा है, देखने में हलवा है
प्यार से परोस लूँगी, टूट ले ज़रा

ये तो trailer है, पूरी film दिखाने आई
हुस्न की तीली से बीड़ी-चिलम जलाने आई

आई चिकनी (छुप के), पौआ (अरे, आई)
आई चिकनी (छुप के), पौआ चढ़ा के आई

आई चिकनी चमेली, छुप के अकेली
पौआ चढ़ा के आई
आई चिकनी चमेली, छुप के अकेली
पौआ चढ़ा के आई

आई चिकनी चमेली, छुप के अकेली
पौआ चढ़ा के आई
आई चिकनी चमेली, छुप के अकेली
पौआ चढ़ा के आई



Credits
Writer(s): Ajay Gogavale, Atul Gogavale, Amitabh Bhattacharya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link